herzindagi
astro remedies for raksha bandhan

रक्षाबंधन पर बहनों को जरूर करने चाहिए ये काम, भाई से दूर रहेंगी हर बाधाएं

रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाने वाला एक पावन त्यौहार है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को इच्छा अनुसार उपहार भी देते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-09, 18:07 IST

राखी का पर्व इस साल दो दिन मनाया जाएगा। भाई बहनों के स्नेह का यह त्यौहार है श्रावणी उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के साथ रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाने के लिए कुछ उपाय भी आजमा सकती हैं। रक्षाबंधन पर बहनें अगर यह काम करेंगी तो उनके भाई से बधाएं दूर रहेंगी और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

1)रक्षाबंधन पर हनुमान जी को भी बहन बांधे राखी

raksha bandhan astrology remedies

भाई को राखी बांधने के बाद ही बहनों को बजरंगबली को भी राखी बांधनी चाहिए। हनुमान जी को सभी का रक्षक माना जाता है। राखी बांधने से हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं और संकट में आपकी रक्षा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को राखी बांधने से भाई के पास से बाधाएं भी दूर रहती हैं। इसे बहनें अपने भाई के क्रोध को कम करने के लिए भी आजमा सकती हैं। इससे भाई की रक्षा भी होगी और भाई-बहन के बीच प्रेम बना रहता है।

 इसे भी पढ़ें-Raksha Bandhan Vastu: इस दिन वास्तु के ये उपाय आजमाएं, बनी रहेगी समृद्धि

2)रक्षाबंधन पर बहनें न करें क्रोध

रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन का पर्व मनाया जाता है। इस दिन अगर किसी से कोई भूल भी हो जाए तो क्रोध न करें। ऐसा करने से ग्रहों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और जीवन में उन्नति नहीं होती है।(रक्षाबंधन पर अपने भाई को न बांधें ऐसी राखी)

रक्षाबंधन पर किसी को खाली हाथ न लौटाए और इस मौके पर अगर आपके घर पर कोई भिक्षुक आ जाए तो उसे मिठाई या फिर खाने के लिए कुछ न कुछ अवश्य दें।

 इसे भी पढ़ें-Raksha Bandhan Kab Hai 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

3)सूर्यदेव को चढ़ाएं जल

बहनों को रक्षाबंधन पर सुबह नहाकर सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से भाई बहन के रिश्ते में मजबूती बनती है और भाई को हर मुसीबत से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा हर बहन को भगवान शिव का भी जलाभिषेक करना चाहिए।

तो ये थे वो सभी काम जो बहन को रक्षाबंधन पर करना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।