herzindagi
in which month is reading rakshabandhan

Raksha Bandhan 2023: इन राशियों के भाई होते हैं बेस्ट, बहन के लिए माने जाते हैं लकी

इस साल रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्त का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-28, 16:56 IST

Raksha Bandhan 2023 Best Brother: इस साल रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा। असल में सावन पूर्णिमा 30 अगस्त की है।

मगर भद्रा का साया होने के कारण राखी 30 और 31 अगस्त यानी कि बुधवार और गुरुवार दोनों दिन शुभता से बांधी जा सकती है।  

ये तो हम सभी को पता है कि रक्षाबंधन भाई बहन का पवित्र पर्व है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस राशि के भाई बेस्ट होते हैं। 

अगर आपको नहीं पता है तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के माध्यम से आइये जानते हैं कि किस राशि के भाई होते हैं सबसे अच्छे। 

रक्षाबंधन 2023 मेष राशि के भाई (Raksha Bandhan 2023 Aries Brothers)  

  • अगर आपके भाई की राशी मेष है तो यकीनन आपका भाई स्वभाव से समझदार है। 
  • उसकी समझदारी के कारण आपको हमेशा हर सिचुएशन में मदद मिल सकती है।   

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Kab Hai 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन 2023 वृषभ राशि के भाई (Raksha Bandhan 2023 Taurus Brothers)   

  • अगर आपके भाई की राशी वृषभ (वृषभ राशि की लव लाइफ) है तो आपका भाई भरोसेमंद है। 
  • आपका भाई आपके और आपकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है।

rakshabandhan

रक्षाबंधन 2023 तुला राशि के भाई (Raksha Bandhan 2023 Libra Brothers) 

  • अगर आपके भाई की राशी तुला है तो अपने भाई की सलाह हमेशा मानें।
  • आपके भाई की सलाह आपको किसी भी मुसीबत से बाहर निकालने में सक्षम है।  

रक्षाबंधन 2023 धनु राशि के भाई (Raksha Bandhan 2023 Sagittarius Brothers) 

  • अगर आपके भाई की राशी धनु (धनु राशि का करियर) है तो आपका भाई साहस से भरपूर है। 
  • आपका भाई कभी आपको दुखी या हताश नहीं होने देगा और आपकी रक्षा करेगा। 

यह विडियो भी देखें

rakhi

रक्षाबंधन 2023 मकर राशि के भाई (Raksha Bandhan 2023 Capricorn Brothers) 

  • अगर आपके भाई की राशी मकर है तो आपका भाई आपको आर्थिक सपोर्ट करेगा।
  • इस राशि के भाई अपनी बहन को हमेशा महलों जैसा सुख देने में लगे रहते हैं। 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Vastu Tips For Rakhi: रक्षाबंधन पर अपने भाई को न बांधें ऐसी राखी

रक्षाबंधन 2023 मीन राशि के भाई (Raksha Bandhan 2023 Pisces Brothers) 

  • अगर आपके भाई की राशी मीन है तो आपका भाई आप पर जान छिड़कता है। 
  • ऐसे भाई को हमेशा प्यार करें। आपका भाई हमेशा आपके लिए आपके साथ खड़ा होगा।

 

अगर आपके भाई की राशि भी इनमें से कोई एक है तो यकीनन आपका भाई बेस्ट है और हर परिस्थिति में आपका साथ निभाएगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: freepik, shutterstock 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।