रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन में स्नेह और प्रेम का एक पवित्र प्रतीक है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बंधाते हुए आरती उतारती हैं और लंबी आयु की कामना करती हैं। इस पवित्र दिन को भाई भी अपनी बहन को प्यारा गिफ्ट देकर सुरक्षा की वादा करता है। ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने प्यारे भाई को संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपको के लिए एक से एक बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।
1-बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
2-खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
3-अपनी दुओं में जो, उसका जिक्र करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है!
Happy Raksha Bandhan
इसे भी पढ़ें: Rakshabandhan 2022: राखी बांधते हुए दिशा का रखें विशेष ध्यान, भाई को मिलेगी जीवन में सफलता
4-बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे!
Happy Raksha Bandhan
5-मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता,
अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे
अपना भाई देखना चाहती हूं।
रक्षाबंधन की बधाई भैया!
6-भाई सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की तरह होते हैं,
वो रास्ते को रोशन करते हैं
और चलने लायक बनाते हैं।
रक्षाबंधनकी बधाई भैया!
7-हमारा प्यार कोई निरमा पाउडर नहीं है
जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें,
हमारा प्यार तो LIC है, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी!
रक्षाबंधन की बधाई भैया!
8-रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार,
भारत मां की सेवा में छूटा हर त्यौहार,
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
Recommended Video
इसे भी पढ़ें: बुधवार को कपूर के ये उपाय करें, कम होंगे आपके कष्ट
9-भाई आपको मुझे चांद और सितारों का वादा करने की आवश्यकता नहीं है।
बस मुझे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे।
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
10-मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं!
Happy Raksha Bandhan
11-रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा!
12-वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारे भाई का प्यार!
रक्षाबंधन की बधाई भाई! (भाई को दें ये खास तोहफे)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।