राघव चड्ढा के परिणीति चोपड़ा पर स्टीरियोटाइप वाइफ जोक्स उठाते हैं समाज की सोच पर सवाल, आखिर क्यों आज भी पत्नी का मजाक बनाना हमें काफी नॉर्मल लगता है?

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बाद पहली बार एकसाथ किसी टीवी शो में नजर आए। लेकिन, यहां दोनों की केमिस्ट्री से ज्यादा चर्चा में रहे राघव के पत्नियों को लेकर वो स्टीरियोटाइप जोक्स, जिन्हें क्रैक करने में पतियों को अलग ही आनंद मिलता है। इसके साथ एक बार फिर से ये सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या वाकई हमें इन जोक्स पर हंसी आनी चाहिए और क्यों आज भी अपनी जीवनसाथी..अपनी पत्नी का मजाक बनाना हमें काफी कैजुअल और कूल लगता है।
image
image

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की गिनती यूं तो बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में की जाती है और दोनों की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आती है। ऐसे में फैंस अक्सर दोनों को साथ देखने का इंतजार करते हैं। शादी के बाद दोनों हाल ही में एक टीवी शो में एक साथ नजर आए। लेकिन, यहां दोनों की केमिस्ट्री से ज्यादा चर्चा में आए राघव के स्टीरियोटाइप जोक्स...वो जोक्स जो अक्सर पति बेहद शान के साथ अपनी पत्नी को लेकर क्रैक करते हैं। जिन जोक्स में पति अक्सर बेचारे होते हैं...माफी मांगने वाले होते हैं..समझौता करने वाले होते हैं...पत्नी के इशारों पर चलने वाले होते हैं और पत्नियां अमूमन पति का सुख-चैन छीन लेने वाली...उनकी सारी कमाई उड़ा देने वाली...उन्हें परेशान करने वाली मुसीबत के तौर पर रेफर की जाती हैं। जी हां, मैं उन्हीं जोक्स की बात कर रही हूं, जो अक्सर शादीशुदा आदमी अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स में फॉरवर्ड करते हैं और बड़े ही कैजुअल वे में अपनी पत्नी के आगे सुनाने से भी नहीं हिचकिचाते। यहां राघव-परिणीति के केस में भी कुछ ऐसा ही नजर आया और एक बार फिर मेरे जैसी न जाने कितनी लड़कियों के मन में ये सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या वाकई पत्नी पर किए जाने वाले ये जोक्स नॉर्मल हैं? माफ कीजिएगा लेकिन मुझे इन जोक्स में कुछ फन या ह्यूमर नहीं आता है..नजर आता है तो बस डिसरिस्पेक्ट। मैं नहीं समझ पाती कि आखिर क्यों आज भी पत्नी का मजाक बनाना हमें काफी नॉर्मल लगता है?

परिणीति चोपड़ा को लेकर राघव के स्टीरियोटाइप जोक्स ने खड़े किए सवाल

raghav and parineeti
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में नजर आए। यहां दोनों ने अपनी लव स्टोरी, शादी, वेडिंग डेस्टिनेशन और भी कई चीजों के बारे में खुलकर बात की। लेकिन, सबसे ज्यादा सुर्खियां, राघव चड्ढा के स्टीरियोटाइप जोक्स ने बटोरीं। 'शादी में एक आदमी खुश होता है...दूसरा पति होता है...', 'शादीशुदा जिंदगी का मंत्रा है..हैप्पी वाइफ..हैप्पी लाइफ', 'हम समझौता कर लेते हैं..मैं अपनी गलती मान लेता हूं और ये इस बात से सहमत हो जाती हैं कि मैं गलत हूं'...'ये हैप्पी हैं और मैं मैरिड...।' राघव ने शो में इस तरह के कई जोक्स क्रैक किए और एक बार फिर हमें ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वाकई ये जोक्स फनी हैं?

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

raghav jokes about parineeti
शो की ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। इस पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। लेकिन, जैसे आप देख सकते हैं कि हमारी ही तरह ज्यादातर लोगों को इनमें कुछ भी फनी नजर नहीं आया। ज्यादातर लोग कमेंट्स में राघव के रवैये और उनके इन जोक्स को गलत और असभ्य बता रहे हैं। काफी लोगों ने परिणीति चोपड़ा की चुप्पी और उनके अनकम्फर्टेबल होने को भी महसूस किया।

आपने भी व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर अक्सर देखे होंगे ऐसे जोक्स

वैसे यह पहली बार नहीं है कि जब किसी पति ने अपनी पत्नी को लेकर इस तरह को जोक्स किए हैं। हां आप यह कह सकते हैं कि क्योंकि ये दोनों सेलिब्रिटी कपल हैं और यह वाकया एक नेशनल प्लेटफॉर्म पर हुआ, ऐसे में इसने ज्यादा तूल पकड़ लिया वरना घरों में...व्हाट्सएप ग्रुप्स पर और शादीशुदा मर्दों की चर्चाओं में इस तरह के जोक्स का आना काफी आम रहता है। सबसे कमाल की बात जानते हैं क्या है कि हमें ये जोक्स कहीं से भी गलत नहीं लगते...इस तरह पत्नियों का मजाक बनाना हमें उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाना नहीं लगता बल्कि ये काफी कैजुअल लगता है।

क्यों आज भी पत्नी का मजाक बनाना हमें काफी नॉर्मल लगता है?

husband wife jokes
चलिए, अब जरा सबसे बड़े सवाल पर आते हैं, जो मेरे मन में काफी देर से उठ रहा है। आखिर क्यों पत्नी पर इस तरह के जोक्स करना हमें काफी नॉर्मल लगता है। क्यों अपने दोस्तों में या अपनी पत्नी के सामने भी हमें उन्हें लेकर इस तरह के जोक्स करने से नहीं कतराते हैं। पत्नी, जो मकान को घर बनाती है...उसे अपनी उम्मीदों और लाख जतन से सींचती है...पति की जरूरतों और न जाने कितनी चीजों को खुद की खुशियों से पहले रखती है, उसे लेकर इस तरह के जोक्स करना, किस लिहाज से कूल है, यह समझना थोड़ा मुश्किल है। अब जरा इस सिचुएशन को रिवर्स करके देखिए, जरा ऐसा सोचिए कि एक पत्नी अपने पति को लेकर इस तरह का मजाक कर रही है...खुद को बेचारा और उसे डेविल के तौर पर पोट्रे कर रही हैं...शादी को जी का जंजाल और पति को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख बता रही है...क्या हुआ, सिचुएशन रिवर्स होते ही आपको यह सब गलत लगा ना। मैं समझ सकती हूं आखिर पति परमेश्वर को लेकर ऐसा कुछ कहना या सोचना भी पत्नी के लिए किसी पाप से कम थोड़े ही है..पतियों का क्या है..वो तो पत्नी को लेकर कुछ भी कह सकते हैं...लेकिन, पत्नी को अपनी मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए ना।

मजाकिया नहीं असभ्य हैं ये जोक्स

1 (12)
बदलते वक्त के साथ बहुत कुछ बदल गया है। पति-पत्नी के रिश्ते में भी काफी बदलाव आए हैं..कुछ बदलाव बेशक बहुत अच्छे हैं और इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं लेकिन कुछ बदलाव आना अभी भी जरूरी है। इनमें से एक बदलाव यह भी है कि यह समझा जाए कि इस तरह के जोक्स फनी नहीं है..बल्कि असभ्य हैं..। असल में पितृसत्तात्मक माहौल में बड़े होने के कारण, महिलाओं के संग होने वाली कई सारी ऐसी चीजें हैं, जो हमें गलत लगती नहीं हैं, पर असल में गलत हैं और लगनी चाहिए। ये उन्हीं में से एक है। इस तरह के जोक्स को क्रैक करना...उन पर हंसना या उन्हें फॉरवर्ड करना, बेशक बंद होना चाहिए। सिर्फ रियल लाइफ में ही नहीं, बल्कि टेलीविजन, रियलिटी शोज और मूवीज में भी ह्यूमर के नाम पर इन जोक्स को परोसना रुकना चाहिए।

यह भी पढ़ें-पति की इन बातों से सबसे ज्यादा चिढ़ती है पत्नी, कहीं आप भी तो नहीं इससे परेशान?

महिलाओं के आत्म सम्मान पर चोट करते हैं इस तरह के जोक्स

husband wife jokes are not funny

अक्सर पति काफी कैजुअल तरीके से इन जोक्स को कहते हैं..सुनते हैं और फॉरवर्ड भी करते हैं। लेकिन, असल में जोक्स महिलाओं और खासकर पत्नियों को आत्म-सम्मान और उनके कॉन्फिडेंस भी ठेस पहुंचाते हैं। इस बारे में हमने साइकोलॉजिस्ट से बात की और उनका कहना है कि इस तरह के स्टीरियोटाइप जोक्स, महिलाओं को सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, उनमें कॉन्फिडेंस कम होने लगता है। उनके मन में अपनी अहमियत और उनके रोल्स को लेकर सवाल खड़े होने लगते हैं। खासकर, अगर पति ही अपनी पत्नी को लेकर इस तरह के जोक्स करता है, तो इससे महिलाएं इमोशनली प्रभावित होती हैं और रिश्तों में भी तनाव पैदा होता है। ये जोक्स पुराने जेंडर रोल्स को भी बढ़ावा देते हैं, जिनमें पत्नी को छोटा या नकारात्मक दिखाना आम समझा जाता था। ये जोक्स कहीं न कहीं इस तरह की भावना पैदा करते हैं कि रिश्तों में या परिवार में महिलाओं की भूमिका पुरुषों से काफी कम है।

यह भी पढ़ें- क्यों आज भी पत्नी को पति के बराबर नहीं मानता यह समाज? विक्रांत मैसी ने करवाचौथ पर छुए पत्नी के पैर तो लोगों ने दी गालियां, आखिर कौन-सी सदी में जी रहे हैं हम?

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP