पति की इन बातों से सबसे ज्यादा चिढ़ती है पत्नी, कहीं आप भी तो नहीं इससे परेशान?

शादी के बाद जीवन में बदलाव आता है, लेकिन यह बदलाव अगर आपकी रिलेशनशिप को ही बर्बाद कर दे, तो क्या होगा? ऐसी आदतों से हमेशा बचना चाहिए जो लोगों को परेशान कर सकती हैं। 

Why my wife is always irritated
Why my wife is always irritated

क्या ऐसा आपके साथ भी हुआ है कि पार्टनर की किसी आदत ने आपको इतना परेशान कर दिया हो कि आपको अपनी लाइफ च्वॉइस पर ही शक होने लगा हो? यकीनन पति-पत्नी के बीच लड़ाई होना तो स्वाभाविक है, लेकिन यह लड़ाई कब तक चलती है और इसका असर आपके ऊपर कितना पड़ता है यह भी सोचने वाली बात है। अब जरा गौर कीजिए कि अपने पार्टनर की किन बातों पर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है?

ऐसा मुमकिन है कि किसी दिन आपको गुस्सा ज्यादा आए और कहा सुनी भी ज्यादा हो जाए, लेकिन आप अपने पार्टनर से प्यार करना नहीं छोड़तीं। हो सकता है कि आपने पार्टनर की बातों को लेकर उनसे शिकायत करना भी छोड़ दिया हो। पर कभी ना कभी उनकी आदतें आपको हर्ट भी कर जाती हैं। आपकी चिड़चिड़ाहट का कारण भी बन जाती हैं। पर क्या ऐसी कुछ कॉमन आदतें हो सकती हैं जो अधिकतर लोगों को परेशान करती हों?

ह्यूमन नेचर की बात करें, तो कहीं ना कहीं हम एक जैसे हैं और कुछ कॉमन चीजें हैं जिनसे चिड़चिड़ाहट होना लाजमी है। University of Southern California की एक रिसर्च हार्नेसिंग द पावर ऑफ हैबिट्स में इस बारे में बात की गई है कि किस तरह से कुछ आदतें लगभग सभी को परेशान कर देती हैं।

इस रिसर्च में रिलेशनशिप से जुड़ी बुरी आदतों के बारे में भी बताया गया है कि किस कारण ज्यादा चिड़चिड़ाहट होती है।

irritated wife and issues

इसे जरूर पढ़ें- पति को नहीं है आपकी फीलिंग की कद्र तो ये तरीके जरूर अपनाएं

1. पति का पत्नी की बातों पर ध्यान ना देना करता है उसे इरिटेट

हर रिश्ते में यह जरूर देखा जाता है कि आपका कम्युनिकेशन कैसा है। आप एक दूसरे से कितनी बात करते हैं और एक दूसरी की बातों को कितना समझने की कोशिश करते हैं। किसी दिन ऑफिस में बहुत परेशानी हुई है, तो आप अपने दिन के बारे में पार्टनर से बात करना चाहेंगी। ऐसे में आपको उनका साथ चाहिए होगा।

अगर आपके गुस्से और दुख के बारे में पार्टनर सुने ही ना और बातों को इग्नोर कर दे, तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। हर इंसान को इंटिमेसी की जरूरत होती है और अगर वह पूरी ना हो, तो चिड़चिड़ाहट होती है।

2. पत्नी के लिए समय ना निकालने के कारण होती है चिड़चिड़ाहट

काम सभी करते हैं और हमें फाइनेंशियली स्टेबल होने के लिए नौकरी पाना जरूरी है, लेकिन अगर बात समय की हो, तो दिन का कुछ समय तो पार्टनर को दिया ही जा सकता है। जब पति आपके लिए वक्त ही ना निकाले, तो आपको परेशानी महसूस होने लगती है।

ऐसे में रिलेशनशिप में चिड़चिड़ाहट बढ़ती है और आपकी परेशानी भी बढ़ती है।

habits that can irritate your wife

3. फाइनेंशियल बातों में सीक्रेट्स रखना पत्नियों को नहीं होता पसंद

पति खुद कमाते और खर्च करते हैं यह अच्छा है, लेकिन वह अपनी कमाई को छुपा कर रखते हैं, उन पर लोन है, उनकी बातों से लगता है कि वह कहीं और इन्वेस्ट करना चाहते हैं, अपने फाइनेंस में आपको शामिल नहीं करना चाहते हैं, तो फिर चिड़चिड़ाहट होना लाजमी है।

घर को चलाने के लिए पति और पत्नी दोनों का साथ जरूरी होता है, लेकिन अधिकतर भारत जैसे देश में मेल ईगो के कारण पत्नियां अपने पति से उसकी फाइनेंस डिटेल नहीं पूछ पाती हैं। ऐसे में रिलेशनशिप की गाड़ी कहीं ना कहीं डगमगाने लगती है।

4. बच्चों को पालने में पति का साथ ना देना बनता है पत्नियों की चिड़चिड़ाहट का कारण

बच्चे दोनों के हैं, लेकिन अधिकतर उनकी जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं को ही सौंप दी जाती है। बच्चों और घर की जिम्मेदारी के साथ महिलाएं अब ऑफिस भी देखती हैं और यही कारण है कि उनका फ्रस्ट्रेशन बहुत बढ़ता जाता है। बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी दोनों को निभानी चाहिए, कभी-कभी मां को भी छुट्टी की जरूरत होती है। उनकी मेहनत पर अगर ध्यान भी ना दिया जाए और उन्हें समझने की कोशिश भी ना की जाए, तो उनका गुस्सा होना लाजमी है।

इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं को कभी इग्नोर नहीं करनी चाहिए पति की ये 5 बातें

5. कभी पत्नी के काम की तारीफ ना करने के कारण होती है उन्हें चिड़चिड़ाहट

एक घर को चलाने के लिए पति और पत्नी दोनों की मेहनत की जरूरत होती है। दोनों को ही मिल जुलकर काम करना होता है। ऐसे में अगर दोनों एक दूसरे के काम की तारीफ करें और यह समझें कि उसका पार्टनर कितना परेशान हो रहा है, तो यह बेहतर होगा। अधिकतर पति अपनी पत्नी के ऑफिस के काम या फिर उनके घर के काम की तारीफ नहीं कर पाते। ऐसे में मन में खराब भावना आना लाजमी है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP