कहते हैं, प्यार करने की वजह कुछ भी हो सकती है। कभी किसी की मुस्कराहट अच्छी लग जाती है तो कभी किसी की अजीब आदतों से भी प्यार हो जाता है, ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे के पति के साथ। क्या आप जानते हैं कि राधिका के पति बेनेडिक्ट को राधिका के Weird Food Habit से प्यार हो गया था।
जी हां, राधिका ने खुद यह बात बताई है कि जब वो बेनेडिक्ट को डेट कर रही थीं तब उन्होंने कुछ ऐसा किया था जो काफी वीयर्ड है मगर बेनेडिक्ट को यह बहुत ही क्यूट और नेचुरल लगा था और उन्होंने कभी राधिका को यह आदत बदलने के लिए भी नहीं कहा, क्यूंकि यह पहली ऐसी चीज़ थी जिससे वो राधिका की तरफ बहुत अट्रैक्ट हुए थे।
ऐसी थी बेनेडिक्ट के साथ राधिका की पहली डेट
राधिका ने कहा कि शादी से पहले मैं बेनेडिक्ट के साथ लंदन के मेरे फेवरेट रेस्तरां Vietnamese गई थी जहां हमने पैनकेक आर्डर किया था। मुझे पैनकेक बहुत पसंद है और दरअसल, मैं जब भी कुछ खाती हूं तो खुलकर खाती हूं। तो जब हम पैनकेक खा रहे थे तो हम साथ साथ बाते भी कर रहे थे। खाने और बातों में मैं इतनी बिजी थी कि मैंने ध्यान ही नहीं दिया कि पैनकेक का सॉस मेरे पूरे हाथों में लग गया था और मैं बिलकुल भी सही तरीके से नहीं खा रही थी। लेकिन बेनेडिक्ट कुछ रियेक्ट नहीं किया बल्कि, मुझे बाद में बताया कि उन्हें मेरी यह वीयर्ड फ़ूड हैबिट बहुत ही क्यूट लगी और यह भी एक कारण था कि उन्हें मुझसे प्यार हो गया। तो, यह पहली चीज़ थी जिससे वो मुझसे इम्प्रेस हुए थे।
इसे जरूर पढ़ें: राधिका आप्टे की ये हैं बेहतरीन शॉर्ट फिल्में
डिनर में खा सकतीं हैं सेवपुरी
राधिका ने अपने फेवरेट फ़ूड के बारे में भी बात की और कहा कि मुझे चाट बहुत पसंद है। दही भल्ले, भेलपूरी, आलू टिक्की ये सब मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। खासकर सेवपुरी, यह मुझे इतनी पसंद है कि मैं इसे डिनर में भी खा सकती हूं। इसमें सब होता है, तीखा, मीठा, क्रंचीनेस... यह एक परफेक्ट फ़ूड है जो मेरे मुंह में कभी भी पानी ले आता है।
इसके अलावा मुझे घर का बना खाना ही अच्छा लगता है। बेनेडिक्ट को चाट पसंद नहीं क्योंकि यह उनके लिए काफी तीखा होता है तो उनके साथ मैं परफेक्ट अमेरिकन फ़ूड ही खाती हूं लेकिन, बेनेडिक्ट मुझे कभी कुछ खाने के लिए नहीं रोकते बल्कि, लंदन में भी वो मेरे लिए इंडियन चाट के फ़ूड पॉइंट्स ढूंढते रहते हैं।
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों