प्रियंका चोपड़ा लॉकडाउन में मास्क पहनकर निकलीं बाहर, कहा-मास्क में आंखें नहीं रहतीं खामोश

दो महीने से अमेरिका में क्वारंटाइन में रह रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपना मास्क वाला लुक शेयर किया है, देखिए उनकी तस्वीरें

priyanka chopra lockdown natural look ain

कोरोनावायरस का संक्रमण अभी भी बदस्तूर जारी है। कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है, इसके बावजूद भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आ रही। इस समय दुनियाभर में लोग कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए अपने घरों में बंद हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनस भी लंबे वक्त से अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजिलिस के अपने घर में क्वारंटाइन में रह रही हैं। प्रियंका ने अपनी एक नई सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह मास्क पहने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी है और उनके चेहरे पर किसी तरह का मेकअप नहीं है। इस सेल्फी में उनके बाल हवा में लहराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मास्क के पीछे आंखें कभी शांत नहीं होती हैं।'दो महीने में पहली बार घर से बाहर निकली।' इस पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कमेंट किया है, 'आपकी आंखें हमेशा चमकती हुई नजर आती हैं।'

View this post on Instagram

Eyes are never quiet. #FirstDayOutIn2Months Thanks for the masks @avoyermagyan

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) onMay 11, 2020 at 3:01pm PDT

मदर्स डे पर मां के लिए लिखा ये इमोशनल मैसेज

अपनी मां मधु चोपड़ा और अपनी सास डेनिस जोनस से दूर होने पर प्रियंका चोपड़ा ने मदर्स डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर मैसेज लिखा था, 'इस मौके पर मां, अपनी सासू मां और मेरी जिंदगी में मां की भूमिका वाली सभी महिलाओं को मैं गले नहीं लगा पा रही हूं, इसीलिए मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। लेकिन जो लोग अपने परिवार के साथ हैं, वे ज्यादा लकी हैं और उन्हें अपनी मां के ज्यादा करीब रहना चाहिए।'

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के लॉस एंजिलिस के घर की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

प्रियंका चोपड़ा ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, 'आज का दिन उनके लिए है जिन्होंने आपको प्यार किया, क्या सही है क्या गलत है ये सिखाया, घावों पर मरहम लगाया, दिल टूटने के बाद गले से लगा लिया, स्कूल प्ले के दौरान आगे की पंक्ति में जो बैठती थीं, पिछले सालों की तुलना में इस बार मदर्स डे बहुत इमोशनल कर रहा है। अपने प्रियजनों से दूर उनकी यादों के सहारे हूं।'

इसे जरूर पढ़ें:फंड्स के लिए WHO की तरफ से होगा कॉन्सर्ट, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान सहित कई सितारे होंगे शामिल

लॉकडाउन में मुश्किल हैं हालात

View this post on Instagram

Sunshine is better with cuddles . ❤️❤️. @ginothegerman @diariesofdiana

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) onMay 10, 2020 at 3:53pm PDT

लॉकडाउन के बीच प्रियंका ने मार्च में अपना एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था, 'यह वक्त बहुत मुश्किल है और हमारी जिंदगी पूरी तरह से उलट-पलट गई है। ऐसा लगता है कि यह कोई फिल्मी सीन है, पर ऐसा नहीं है। निक और मैं इससे पहले पूरे हफ्ते घर से बाहर थे और अब हम 8 दिन से पूरी तरह से घर में बंद हैं। हमारे शिड्यूल्स हमेशा से बहुत बिजी रहे हैं और हमारे इर्दगिर्द हमेशा लोग रहे हैं और अचानक यह हमारी हकीकत बन गई है। मुझे लगता है कि आप सब भी ऐसा ही फील कर रहे होंगे। इस समय हम सभी अहतियात बरत रहे हैं। हम सेफ हैं, हेल्दी हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।'

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपने बेटी के लिए चिंता जाहिर की थी, क्योंकि अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी थी और यह इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक था।

अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें, अपने चहेते सेलेब्स के बारे में जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Instagram(@priyankachopra)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP