प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल वेब सीरिज कब हो रही है रिलीज? जानें अहम बातें

Citadel Web Series Details: प्रियंका चोपड़ा जल्द ही सिटाडेल वेब सीरिज में नजर आने वाली हैं। आइए जानते हैं इस सीरिज के बारे में सारी जानकारी। 

priyanka chopra citadel web series details
priyanka chopra citadel web series details

Citadel Web Series: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेहनत के बल पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। इन दिनों एक्ट्रेस जल्द ही आने 'सिटाडेल' (Citadel) वेब सीरीज के प्रोमेशन में जुटी हुई है। यह एक बिग बजट वेब सीरिज है जिससे प्रियंका चोपड़ा शानदार वापसी करने वाली हैं। आइए जानते हैं 'सिटाडेल' वेब सीरिज, इसकी स्टार कास्ट और रिलीज की तारीख समेत तमाम जानकारी।

क्या है सिटाडेल की कहानी (Citadel Story)

सिटाडेल वेब सीरीज के 6 एपिसोड्स हैं और इस सीरीज के क्रिएटर रूसो ब्रदर्स हैं। यह एक स्पाइ सीरीज है जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरिज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड दोनों जासूस एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे जो 1 ग्‍लोबल स्‍पाई एजेंसी में काम करते हैं जिसका नाम सिटाडेल है। यह सीरिज इंटिफिक-फिक्‍शन जासूसी सीरीज पर आधारीत है।

इसे भी पढ़ेंःPriyanka Chopra ने बताई बॉलीवुड छोड़कर जाने के पीछे की वजह

सिटाडेल वेब सीरिज का बजट (Citadel Budget)

रिपोर्ट्स की मानें तो सिटाडेल वेब सीरिज को बनाने के लिए टीम का 200 मिलियन खर्चा आया है। अगर आप इसे भारती करेंसी में समझेंगे तो यह 2 हजार रुपये करोड़ बनता है। मतलब यह है कि इस वेब सीरिज को बनाने के लिए जितना बजट लगा है उतने में बॉलीवुड की लगभग 10 फिल्म बन सकती है।

सिटाडेल स्टार कास्ट (Citadel Star Cast)

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ इस सीरीज के हिंदी रिमेक में आपको वरुण धवन, सामंथा भी देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मेनविले और स्टेनली टुकी जैसे की हॉलीवुड स्टार्स भी इस सीरिज में नजर आएंगे।

कहां और कब होगी रिलीज (Citadel Realese Date)

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

सिटाडेल वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। यह वेब सीरिज अंग्रेजी में 28 अप्रैल को रिलीज होगी जिसके लिए मेकर्स और फैंस दोनों बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। सिटाडेल के पहले दो एपिसोड्स 28 अप्रैल को स्ट्रीम किये जाएंगे, जबकि 26 मई से हर हफ्ते कोई न्यू एपिसोड रिलीज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंःप्रियंका चोपड़ा के सारे राज खुल जाएंगे, उनकी निजी जिंदगी की हर छोटी से बड़ी बात जानते होंगे आप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP