प्रियंका चोपड़ा के सारे राज खुल जाएंगे, उनकी निजी जिंदगी की हर छोटी से बड़ी बात जानते होंगे आप

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा की निजी जिंदगी के कई राज खुल जाएंगे, उनके फैंस को उनकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बात पता होगी।

priyanka chopra will release her secrets unfinished

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा की निजी जिंदगी के कई राज खुल जाएंगे, उनके फैंस को उनकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बात पता होगी। ‘UNFINISHED’ में आपको प्रियंका से जुड़ी तमाम ऐसी बातें पता चलेंगी जिसके बारे में आपने पहले कहीं नहीं सुना या पढ़ा होगा।

अब आप सोच रही होंगी कि ‘UNFINISHED’ क्या है? तो चलिए आपको बता देते हैं कि कैसे आप प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी तमाम बातें जान सकती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने ‘UNFINISHED’ (अनफिनिश्ड) नाम की एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने अपने कई राज खोले हैं, ये किताब अगले साल तक लॉच होगी। य्ह बुक अमेरिका, ब्रिटेन और इंडिया में एक साथ पब्लिश होगी।

priyanka chopra will release her secrets unfinished

प्रियंका के मुताबिक, “यह सब मेरे मिजाज की तरह ही होगा। मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं। अब तक मैंने अपने बारे में बहुत कुछ नहीं बोला था लेकिन अब मैं इसके लिए तैयार हूं। ऐसा मैं इसलिए कर रही हूं ताकि लोगों को और खासकर महिलाओं को मेरी कहानियों से प्रेरणा मिले। मैंने अपने सफर के दौरान अपनी भावनाओं के बारे में कभी बात नहीं की लेकिन अब मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं।“

प्रियंका का मैसेज

priyanka chopra will release her secrets unfinished

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें उनकी एक फोटो के ऊपर ‘UNFINISHED’ लिखा हुआ है और इसमें प्रियंका चोपड़ा ने एक मैसेज भी लिखा है, “जब आप लाइफ में कुछ हासिल कर लेते हो तो आप उस सफलता को शब्दों में बयां नहीं कर पाते हैं। मैं अभी बहुत कुछ और करना चाहती हूं, जीना चाहती हूं और बहुत कुछ अचीव करना चाहती हूं। मुझे गर्व है अभी तक मैंने लाइफ में जो भी कुछ अचीव किया है। अब लगता है कि मैं अब अपनी कहानी लिख सकती हूं।“

Read more: जानें, Bollywood की देसी गर्ल Priyanka Chopra की stunning figure का राज

इस बुक में होंगी प्रियंका की खट्टी-मीठी यादें

प्रियंका चोपड़ा से पहले ट्विंकल खन्ना, ऋषि कपूर, आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीव सिद्दीकी जैसे स्टार्स लेखन की दुनिया में कदम रख चुके हैं और अब प्रियंका चोपड़ा भी इसी वर्ल्ड में शामिल होने जा रही हैं। प्रियंका की इस बुक में उनसे जुड़ी यादें, घटनाएं और खट्टी-मीठी बहुत सी बातें होंगी।

priyanka chopra will release her secrets unfinished

इस बुक के पब्लिकेशन हाउस पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने घोषणा की है कि किताब जिसका नाम अनफिनिश्ड है उसमें प्रियंका की निजी कहानियों और अनुभवों के बारे में हर छोटी से बड़ी बात होगी। ये बुक ऐसी महिलाओं के लिए भी होगी जो इस बात में विश्वास रखती हैं कि उन्हें वो सब कुछ नहीं मिला जिसकी वो अधिकारी थीं। यहां आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा एक बड़े विवाद में फंस गई थीं जब उनके अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको के तीसरे सीज़न में एक ऐसा सीन आया था जिसमें ये दिखाया गया कि भारतीय मूल के लोग बम प्लांट कर रहे हैं और ऐसा दिखा रहे हैं कि इसका इल्ज़ाम पाकिस्तान पर आ जाए और उसे बदनाम किया जाए। इस बात को लेकर बड़ा बवाल हुआ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP