आजकल बढ़ती महंगाई के बीच बचत करना बहुत जरूरी हो गया है। खासतौर पर आम लोगों के लिए सेविंग्स करना बहुत जरूरी है जिससे वो अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।
बच्चों की स्कूल, ट्यूशन की फीस भी एक समय के बाद बहुत ज्यादा हो जाती है जिससे पेरेंट्स की जेब पर भार पड़ता है। अगर आप भी इन सभी बातों को दिमाग में लेकर चल रहे हैं तो आपको सेविंग्स करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप पोस्ट ऑफिस के National Savings Certificate में निवेश करके कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) एक निश्चित आय निवेश योजना है जिसे पोस्ट ऑफिस में जाकर आसानी से खरीद सकते हैं। इस बचत प्रमाणपत्र में निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पूरी होने पर ब्याज सहित रकम वापस मिलती है जो काफी फायदेमंद है। वहीं निवेश करने पर मिलने वाला ब्याज भी काफी अच्छा होता है।
इसे भी पढ़ेंःपोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है FD जितना ब्याज, आप भी उठाएं फायदा
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है इसमें निवेश करने पर 6.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। वहीं अगर कम से कम निवेश की जा सकती रकम की बात करें तो वो 1000 रुपये है। आप अपने बजट के हिसाब से प्रमाणपत्र को खरीद सकते हैं। वहीं खास बात यह है कि इसमें निवेश करने पर आपको टैक्स नहीं देना होगा क्योंकि टैक्स से छूट मिलती है। आप इस प्रमाण पत्र को सिंगल या ज्वाइंट रूप में खरीद सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप इसके अलावा भी राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं आप पोस्ट ऑफिस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। साथ ही पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जाकर भी आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःPost Office की ये स्कीम है एफडी से भी बेहतर, मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज
तो ये थी पोस्ट ऑफिस के National Savings Certificate से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा सेविंग से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।