Lakshadweep में पीएम मोदी का एडवेंचर, समुद्र में लगाई डुबकी, देखें दिलचस्प तस्वीरें

पीएम मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर थे यहां पर उन्होंने स्नॉर्कलिंग का अनुभव किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-01-04, 18:20 IST
lakshadweep pics went viral

Pm Modi In Lakshadweep: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मिशन साउथ पर हैं।इसी कड़ी में वह पिछले दो दिनों से केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दौरे पर थे। अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की दिलचस्प तस्वीरें खुद ही शेयर की है। यहां पर पीएम मोदी ने स्नॉर्कलिंग का अनुभव किया है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि जो लोग भी एडवेंचर का शौक रखते हैं उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप जरूर होनी चाहिए। मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया और यह बहुत ही आनंददायक अनुभव था।

प्राकृतिक सुंदरता के बीच पहुंचे पीएम मोदी (pm modi enjoys snorkelling in lakshadweep)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा रहे हैं। एक तस्वीर में वो बीच के किनारे टहलते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में वह कुर्सी पर बैठकर समुद्र का नजारा देखते नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने दौरे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, कि लक्षद्वीप सिर्फ द्वीपों का एक समूह नहीं है। यह परंपराओं की एक विरासत है और इसके लोगों की भावना का एक प्रमाण है। मेरी यात्रा सीखने और बढ़ाने की एक समृद्धि यात्रा रही है।

यह भी पढ़ें-HZ Educate: विदेश के कॉलेज में चाहिए एडमिशन तो इन एंट्रेंस एग्जाम की करें तैयारी

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP