AI-Generated Realistic Action Figure: Ghibli हुआ पुराना, अब बनाएं नए ट्रेंड वाली ये एक्शन फिगर इमेज, यहां जानिए बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

How To Make Custom Action Figure Realistic Toy Image: झिबली इमेज का ट्रेंड अब पुराना हो चुका है। अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी रियलिस्टिक एक्शन फिगर बना रहे हैं। आप भी कुछ आसान स्टेप्स के साथ अपनी रियलिस्टिक एक्शन फिगर बना सकते हैं। आइए जानें, रियलिस्टिक एक्शन टॉय फिगर कैसे बनती है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-11, 18:13 IST
How To Make Custom Action Figure Realistic Toy Image

Custom Action Figure Realistic Toy Image Step By Step: पिछले काफी दिनों से Ghibli स्टाइल इमेज इंटरनेट पर छाई हुई थीं। हर कोई इस ट्रेंड में शामिल हो रहा था। झिबली स्टाइल इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया था कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लोगों से कुछ वक्त इस ट्रेंड को रोकने की अपील करनी पड़ गई थी। अब लोग झिबली को भूलकर एक नए ट्रेंड के पीछे भाग रहे हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर Realistic Action Figure स्टाइल इमेज का ट्रेंड जोरों पर है। अब हर कोई अपनी रियलिस्टिक एक्शन फिगर इमेज बनाने में लगा है। इसे बनाने के लिए आपको चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप भी अपनी रियलिस्टिक एक्शन फिगर इमेज बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए जानें, अपनी रियलिस्टिक एक्शन फिगर कैसे बनाएं?

Realistic Action Figure कैसे बनती है?

Realistic Action Figure

  • रियलिस्टिक एक्शन फिगर फोटो बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले Chat GPT 4.0 को ओपन करें।
  • अब यहां लॉग इन करें। अगर आप फोन पर ये फोटो बनाना चाहते हैं, तो आपको चैट जीपीटी को फोन में इंस्टॉल करना होगा।
  • लैपटॉप में आप इससे सीधे सर्च करके स्टार्ट कर सकते हैं। अब आपके सामने सर्च बार आएगा।
  • सर्च बार में आपको एक प्रॉम्प्ट पेस्ट करना है। "Create image: Create a toy of the person that in the photo. Let it be an action figure. Next to the figure, there should be the toy's equipment, each in its individual blisters.
  • Don't repeat the requipment under any circumstances. The card holding the blister should be strong black. Also, on the top of the box, write "Name" And underneath it, "Profession". The figure and equipment must all be inside blisters. Visualize this in a realistic way."
  • इस प्रॉम्प्ट के साथ आपको अपनी अच्छी सी तस्वीर भी अटैच करनी है।
  • अगर आप एक्शन फिगर के साथ कुछ और चीजें डालना चाहते हैं, तो आप नंबर्स के साथ इन चीजों के नाम लिख सकते हैं। जैसे अगर आपको साइड में बैग चाहिए, तो लिखें, "Bag Logo"
  • इस तरह से आप अपने प्रोफेशन के हिसाब से कई चीजें इसमें शामिल कर सकते हैं।
  • कुछ देर प्रोसेस करने के बाद आपकी इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।

कितनी देर में बनती है रियलिस्टिक एक्शन फिगर?

How long does it take to make a realistic action figure

चैटजीपीटी को रियलिस्टिक एक्शन फिगर बनाने में थोड़ा समय लगता है। इसके लिए प्रॉम्प्ट को डालने के बाद थोड़ा इंतजार करें। इसमें करीब 4-5 मिनट भी लग सकते हैं। फ्री वर्जन से आप एक दिन में केवल 3 ही फोटो बना सकते हैं।

यह भी देखें- Ghibli-style AI images में देखिए किस तरह से हो रहा है घपला... किसी की पत्नी बन रही नागिन, तो किसी की शादी में दो दुल्हनें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instgram@chatgptricks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP