कार के टायर के पास में क्यों लोग फंसा रहे प्लास्टिक बोतल? सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह हैक

सोशल मीडिया पर आज-दिन रोजमर्रा के काम से जुड़े हैक वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कार के पहिए के पास में बेकार पड़ी प्लास्टिक बोतल लगा रहे हैं। इसे देखने के बाद मन में यह सवाल आ रहा है, कि आखिर लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस ट्रेडिंग हैक के पीछे का कारण-
plastic bottle between car tyres reason

घर की सफाई से लेकर डेली काम करने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ट्रिक्स या जुगाड़ वायरल होते हैं। इसमें से कुछ वीडियो को देखने के बाद हम में कई लोग इन्हें रियल जीवन में भी ट्राई करते हैं। हालांकि कई बार इसमें से कुछ ट्रिक्स कारगर तो वहीं कुछ बेकार साबित होती है। एक ऐसा ही वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया की गलियों में घूम रहा है, जो घर, किचन, खान-पान या किसी टूटी हुई चीज का इस्तेमाल नहीं बल्कि कार से जुड़ा है। इसमें लोग खाली प्लास्टिक बोतल को कार के पहिए के पास लगा रहे हैं। इस देखने में मन में सवाल आया है कि आखिर ऐसा क्यों।

अगर आपके मन में भी सवाल आ रहा है, तो इस लेख में हम जानेंगे कि इस वायरल प्लास्टिक बोतल हैक के पीछे क्या कारण है और खुद को इससे कैसे सुरक्षित रखें। नीचे जानिए वायरल वीडियो के पीछे का मकसद-

कार के पहिए के पास क्यों बोतल लगाने से क्या होता है?

plastic bottle car tyres

इंटरनेट पर आए-दिन हजारों हैक वायरल होते रहते हैं। अब ऐसे में हर किसी हैक का वास्तविक जीवन में काम हो, ऐसा जरूरी नहीं है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे हैं प्लास्टिक बोतल और कार वाला हैक भी कुछ ऐसा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लास्टिक बोतल को कार के पास लगाने से किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं है। यह केवल एक प्रकार का एड है।

इसे भी पढ़ें-कार पार्किंग से जुड़े ये हैक्स आपको ड्राइविंग स्कूल वाले भी नहीं बताएंगे!

आखिर क्यों वायरल हो रहा प्लास्टिक बोतल और कार वाला हैक?

what happens when you put a plastic bottle between the wheels of a car

जैसा कि मैंने ऊपर लाइन में बताया कि यह एक प्रकार का एड है। अब इसे लेकर मन में सवाल उठता है कि आखिर किस चीज का, तो बता दें कि असल में, ये तस्वीरें बस साइट में क्लिक करने का तरीका है। कई कंपनियां प्रॉफिट कमाने के लिए इस तरह के क्लिकबेट ऐड बना रही हैं, ताकि लोग उन पर क्लिक करें। वीडियो और फोटो में दिखाया गया है कि लोग अपनी कार के टायर में प्लास्टिक बोतल फंसा रहे हैं। इस एड पर क्लिक करने के साथ ही एक वेबसाइट ओपन होकर आती है, जिसमें 50 पेज का स्लाइड शो आर्टिकल आता है। यह आपको कार के मेंटेनेंस टिप्स के बारे में बताता है। रीडर के लास्ट तक क्लिक करने पर भी इस प्रश्न का जवाब नहीं मिलता है। यानी यह तरीका रीडर के कंफ्यूजन के लिए बनाया गया है ताकि वह वेबसाइट पर विजिट करें।

इसे भी पढ़ें-Car Safety Features: कार चलाती हैं तो जरूर जान लें ये सेफ्टी हैक्स, ट्रैफिक और एक्सीडेंट की स्थिति में आ सकते हैं काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP