घर की सफाई से लेकर डेली काम करने के तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ट्रिक्स या जुगाड़ वायरल होते हैं। इसमें से कुछ वीडियो को देखने के बाद हम में कई लोग इन्हें रियल जीवन में भी ट्राई करते हैं। हालांकि कई बार इसमें से कुछ ट्रिक्स कारगर तो वहीं कुछ बेकार साबित होती है। एक ऐसा ही वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया की गलियों में घूम रहा है, जो घर, किचन, खान-पान या किसी टूटी हुई चीज का इस्तेमाल नहीं बल्कि कार से जुड़ा है। इसमें लोग खाली प्लास्टिक बोतल को कार के पहिए के पास लगा रहे हैं। इस देखने में मन में सवाल आया है कि आखिर ऐसा क्यों।
अगर आपके मन में भी सवाल आ रहा है, तो इस लेख में हम जानेंगे कि इस वायरल प्लास्टिक बोतल हैक के पीछे क्या कारण है और खुद को इससे कैसे सुरक्षित रखें। नीचे जानिए वायरल वीडियो के पीछे का मकसद-
इंटरनेट पर आए-दिन हजारों हैक वायरल होते रहते हैं। अब ऐसे में हर किसी हैक का वास्तविक जीवन में काम हो, ऐसा जरूरी नहीं है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे हैं प्लास्टिक बोतल और कार वाला हैक भी कुछ ऐसा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लास्टिक बोतल को कार के पास लगाने से किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं है। यह केवल एक प्रकार का एड है।
इसे भी पढ़ें- कार पार्किंग से जुड़े ये हैक्स आपको ड्राइविंग स्कूल वाले भी नहीं बताएंगे!
जैसा कि मैंने ऊपर लाइन में बताया कि यह एक प्रकार का एड है। अब इसे लेकर मन में सवाल उठता है कि आखिर किस चीज का, तो बता दें कि असल में, ये तस्वीरें बस साइट में क्लिक करने का तरीका है। कई कंपनियां प्रॉफिट कमाने के लिए इस तरह के क्लिकबेट ऐड बना रही हैं, ताकि लोग उन पर क्लिक करें। वीडियो और फोटो में दिखाया गया है कि लोग अपनी कार के टायर में प्लास्टिक बोतल फंसा रहे हैं। इस एड पर क्लिक करने के साथ ही एक वेबसाइट ओपन होकर आती है, जिसमें 50 पेज का स्लाइड शो आर्टिकल आता है। यह आपको कार के मेंटेनेंस टिप्स के बारे में बताता है। रीडर के लास्ट तक क्लिक करने पर भी इस प्रश्न का जवाब नहीं मिलता है। यानी यह तरीका रीडर के कंफ्यूजन के लिए बनाया गया है ताकि वह वेबसाइट पर विजिट करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Car Safety Features: कार चलाती हैं तो जरूर जान लें ये सेफ्टी हैक्स, ट्रैफिक और एक्सीडेंट की स्थिति में आ सकते हैं काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।