मानसून के दौरान आपके गार्डन में चार चांद लगा देंगे एक्सपर्ट के बताए ये प्लांट स्टैंड

बारिश के मौसम के लिए हम आपको पौधे रखने के लिए कुछ प्लांट स्टैंड का सुझाव देने वाले हैं, जो आपके गार्डन को आकर्षक बनाने में मदद कर सकता है।

creative ideas for rainy season

मानसून का मौसम पेड़-पौधों के लिए बहुत ही बेहतरीन होता है। ऐसे में, इन पौधों को अतिरिक्त देखभाल की भी जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप पौधे को स्टैंड पर भी सजाकर रख सकते हैं, लेकिन अगर आप प्लांट स्टैंड को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर बारिश के मौसम में किस तरह के स्टैंड खरीदना सही होगा, तो चलिए हम आपकी दुविधा कम करते हैं। यहां हम आपको

आपको कुछ ऐसे प्लांट स्टैंड के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप मानसून में अपने घर की बालकनी या फिर आंगन में भी लगा सकते हैं। इससे आपके घर का छोटा सा बगिया भी बेहद आकर्षक लग सकता है। तो चलिए आउचकार्ट के सीईओ और संस्थापक आतिफ शम्सी से जानते हैं।

6-टियर कार्ट प्लांटर स्टैंड

6-स्तरीय कार्ट प्लांटर स्टैंड कई पौधों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। इसे इस तरीके से ही डिजाइन किया गया है कि आप इसे मानसून की बारिश के दौरान अपने बगीचे या बालकनी में लगा सकते हैं। इस स्टैंड का खुला डिजाइन उचित वायु परिसंचरण, जलभराव को रोकने और स्वस्थ पौधों के विकास को बढ़ावा देने में कारगर है।

इनडोर पौधों के लिए 3 पीस मॉडर्न प्लांटर्स

Modern Planters for Indoor Plants

अगर आप इनडोर बागवानी करते हैं, तो इन पौधों के लिए 3 पीसी आधुनिक प्लांटर्स बेस्ट ऑप्शन है। यह आपके घर की सजावट में एक स्टाइलिश स्पर्श को जोड़ते हैं। उनका कॉम्पैक्ट डिजाइन किसी भी कोने में अच्छी तरह से फिट बैठता है, जो कि छोटी जगहों के लिए बिल्कुल सही माना जा सकता है। तीन के सेट वाला यह स्टैंड आपके घर के लुक में चार चांद लगाने का काम कर सकता है।

3-स्तरीय गार्डन प्लांटर स्टैंड या फ्लावर पॉट स्टैंड

 Tier Garden Cart Planter Stand Flower Pot Stand

3-स्तरीय गार्डन प्लांटर स्टैंड विभिन्न प्रकार के फूलों और पौधों को प्रदर्शित करने के लिए एकदम सही हो सकता है, जो आपके बगीचे को खूबसूरत बनाता है। कार्ट का डिजाइन इस प्रकार है कि इसे आप चारों ओर आसानी से घूमा सकते हैं। यह टिकाऊ सामग्रियों से निर्मित और मानसून की बारिश का सामना करने वाला एकदम परफेक्ट विकल्प हो सकता है।

फ्लोरल कॉर्नर शेल्फ मेटल फ्लावर पॉट स्टैंड

 Tier Plant Stand Floral Corner Shelf Metal Flower Pot

कॉर्नर शेल्फ के रूप में डिजाइन किया गया यह 3-स्तरीय प्लांट स्टैंड बेहद खूबसूरत लगेगा और किसी भी कमरे या बगीचे को सजा हुआ दिखाने के लिए बेस्ट हो सकता है। इसके तीन स्तर कई पौधों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करते हैं। यह प्लांट स्टैंड धातु से निर्मित है, जो कि भारी बारिश के दौरान भी टिकाऊ साबित हो सकता है।

गोल आकार का प्लांट स्टैंड

Round Shape Plant Stand

गोल आकार का प्लांट स्टैंड छोटे जगहों के लिए सबसे अच्छा प्लांट स्टैंड होता है। इसकी डिज़ाइन आपके घर या बगीचे की सजावट में एक सुंदर स्पर्श जोड़ता है। ये प्लांट स्टैंड मजबूत सामग्रियों से निर्मित है, जो कि मानसून के मौसम की गीली परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-बारिश में किन पौधों को घर से बाहर रखना ठीक नहीं, जानें

स्क्वायर एटेगेरे प्लांट स्टैंड

Square Etagere Plant Stand

स्क्वायर एटेगेरे प्लांट स्टैंड एक आधुनिक और न्यूनतम लुक प्रदान करने वाला स्टैंड हो सकता है। खास बात यह है कि इसे इनडोर और आउटडोर दोनों सेटिंग्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका खुला डिज़ाइन उचित जल निकासी और वायु परिसंचरण को सुनिश्चित करता है। ऐसे में, मानसून के दौरान पौधों के स्वास्थ्य के लिए ये प्लांट स्टैंड आपके काम का हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-मानसून में लगाए जाते हैं 5 पौधे, एक बार लगाने के बाद पूरे साल रहते हैं हरे-भरे

गोल कोने वाला प्लांट स्टैंड

Round Corner Plant Stand

राउंड कॉर्नर प्लांट स्टैंड जगह बचाने के प्वॉइंट ऑफ व्यू से बनाया जाता है, ताकि यह किसी भी कोने में पूरी तरह से फिट हो जाए और इसमें पौधे को रखकर आप अपने बगीये की खूबसूरती को भी बरकरार रखें। गोल आकार और मजबूत निर्माण वाला यह प्लांट स्टैंड मानसून गार्डन के लिए एक स्टाइलिश हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-बरसात में भी भर-भर कर खिलेंगे गेंदे के फूल, बस अपनाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Ouchcart.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP