बारिश में सीलन की बदबू ने कर दिया कमरे का बुरा हाल! बगीचे में लगे इन पौधों की पत्तियां दिला सकती हैं छुटकारा

Monsoon Hacks: बरसात के मौसम में घर में मौजूद सीलन की अजीबोगरीब बदबू आना एक आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए आमतौर पर लोग महंगे एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप घर में लगे कुछ पौधों की पत्तियां का इस्तेमाल कर इस समस्या से कमरे को भी महका सकते हैं।
how to remove bad smell from room naturally

बारिश के मौसम में जहां एक तरफ तेज धूप और गर्मी से राहत मिलती है, तो वहीं दूसरी ओर कई घरों में एक बड़ी परेशानी बनकर उभर कर सामने आती है, जो है सीलन और उसकी बदबू। आज के समय अधिकतर लोगों के घरों में एक या दो खिड़की होती है। सही मात्रा में हवा और रोशनी न मिल पाने के कारण सीलन की दिक्कत होती है। खासतौर से सीलन की समस्या बंद कमरे, कम रोशनी और लगातार नमी की वजह से दीवारों और कोनों में सीलन जम जाती है, जिससे कमरे में एक अजीब सी दुर्गंध फैल जाती है। इसे दूर करने के लिए आमतौर पर लोग एयर फ्रेशनर या रूम स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। इससे कहने को कुछ देर के लिए राहत तो मिल जाती है। लेकिन बदबू की जड़ से बदबू खत्म नहीं हो पाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके बगीचे में लगे कुछ आम पौधे ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां, कुछ पौधों की पत्तियों में ऐसे नेचुरल ऑयल्स और गुण होते हैं जो नमी को सोखने, हवा को शुद्ध करने और कमरे को फ्रेश महक देने में मदद करते हैं। इस लेख में आज हम आपको उन पत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

नीम की पत्ती का इस्तेमाल

how to get rid of musty smell in house naturally

नीम न केवल एक औषधीय पौधा है बल्कि इसकी पत्तियां हवा को शुद्ध करने और नमी की बदबू को कम करने में भी बहुत प्रभावी हैं। नीम की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती हैं, जो सीलन के कारण पनपने वाले बैक्टीरिया और फंगस को पनपने से रोकती हैं।

नीम की कुछ ताजी पत्तियों को तोड़ लें। इन्हें एक जालीदार कपड़े में बांधकर या किसी खुली कटोरी में कमरे के कोनों, अलमारी में या उन जगहों पर रखें जहां सीलन की गंध ज्यादा आती है। आप पत्तियों को सुखाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कूलर चलाने से बढ़ रही है कमरे की उमस? फटाफट आजमा लें यह 1 उपाय, घर में नहीं होगी घुटन

कैसे करें पुदीने की इस्तेमाल करें

पुदीने की ताजगी भरी और तेज खुशबू सीलन की बदबू को आसानी से दबा देती है। पुदीने की ताजी पत्तियों को मसलकर एक छोटी पोटली बना लें या किसी बाउल में रख दें। इसे कमरे में, खासकर नमी वाली जगहों के पास रखें। आप चाहें तो पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी को कमरे में छिड़क भी सकते हैं, या पुदीने के तेल की कुछ बूंदें भी रुई पर डालकर रख सकते हैं।

तुलसी की पत्ती का करें इस्तेमाल

how to make your room smell good naturally

तुलसी की पत्तियां हवा में मौजूद अशुद्धियों और बदबू को सोखने में मदद करती हैं। साथ ही हल्की और मनमोहक खुशबू भी फैलाती हैं। तुलसी की कुछ पत्तियां तोड़कर एक कटोरी में कमरे में रखें। आप चाहें तो सूखी तुलसी की पत्तियों का पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे धूप में सुखाकर एक कपड़े की पोटली में बांधकर अलमारी में रखने से कपड़ों से भी बदबू नहीं आएगी।

नींबू की पत्तियों का करें इस्तेमाल

cheapest way to make house smell good

नींबू के पौधे की पत्तियों में एक खट्टी-ताजी खुशबू होती है जो दुर्गंध को दूर भगाने में बहुत कारगर है। नींबू के पेड़ की कुछ ताजी पत्तियां तोड़कर उन्हें हल्का सा मसल लें ताकि उनकी खुशबू बाहर आ सके। इन पत्तियों को कमरे के विभिन्न कोनों में, खिड़कियों के पास या जहां बदबू ज्यादा महसूस हो वहां रखें।

इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है बाथरूम से लेकर बेडरूम में लगे मिरर को साफ करने के ये 10 तरीके? आखिर वाला जान हो जाएंगी खुश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP