Astro Significance: हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का बहतु महत्व माना जाता है। पितृ पक्ष को पितरों के लिए पुण्यकर अवधि के रूप में बताया गया है।
श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण करने से न सिर्फ पितृ प्रसन्न होते हैं बल्कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है और व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर, दिन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। वहीं, श्राद्ध पक्ष का समापन 14 अक्टूबर, दिन शनिवार को होने वाला है।
हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि पितृ पक्ष 16 दिन के ही क्यों होते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
पितृ पक्ष 2023 सोलह तिथियों में होती है मृत्यु
- शास्त्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु इन सोलह तिथियों के अलावा अन्य किसी भी तिथि पर नहीं होती है।
- इसका मतलब है कि मरने वाले व्यक्ति (मृत व्यक्ति की इन चीजों के इस्तेमाल से लगता है पितृ दोष) की तिथियां हमेशा यही रहती हैं फिर चाहे इन्हीं में से कोई भी तिथि किसी भी माह में क्यों न पड़े।
- इसलिए पितृ पक्ष सर्फ सोलह दिन के होते हैं। हालांकि जब तिथि क्षय होता है तब श्राद्ध के दिन 15 भी हो जाते हैं लेकिन बढ़ते कभी नहीं।
पितृ पक्ष 2023 सोलह तिथियों की मान्यता (Pitru Paksha 2023 Beliefs of 16 Dates)
- ऐसा माना जाता है कि अगर श्राद्ध के दिन किसी साल में 16 से कम हों तो शुभ होता है और अगर 16 से ज्यादा हो तो यह अशुभ मानते हैं।
- वहीं, पितृ पक्ष के 16 दिन के ही होने के पीछे का एक तर्क यह भी है कि श्राद्ध पक्ष की अवधि के दौरान सूर्य (सूर्य को मजबूत करने के उपाय) कन्या राशि में स्थित होते हैं।
- ज्योतिष गणना के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि सूर्य के कन्या राशि में होने से पितरों को लाभ मिलता है और यह समय उनके लिए श्रेष्ठ है।
अगर आपके मन में भी कभी यह सवाल आया है कि आखिर क्यों पितृ पक्ष 16 दिन के ही होते हैं और क्या है इसका महत्व तो आप यहां इस लेख से जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: pinterest, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों