How Petrol Pump Fraud Starts From Zero: आजकल टू-व्हीलर या फोर व्हीलर लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है। ऐसे में ज्यादातर घरों में कम से कम एक टू-व्हीलर या फोर व्हीलर जरूर होता है। अब जाहिर-सी बात है कि टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाना ही पड़ता है। जहां से अक्सर ही लोगों के साथ धांधलेबाजी की खबरें भी सुनने को मिलती रहती हैं। धांधलेबाजी और स्कैम की वजह से ही अक्सर पेट्रोल पंप की मशीन के मीटर में जीरो देखने की हिदायत दी जाती है। लेकिन, क्या मीटर पर जीरो देखना ही काफी होता है? नहीं, मीटर पर जीरो के अलावा पेट्रोल-डीजल भरवाते समय कई अन्य चीजों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।
अगर आप स्कूटी या गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय सिर्फ मशीन के मीटर पर जीरो देख रही हैं, तो बड़ी गलती कर रही हैं। क्योंकि, यहीं से पेट्रोल पंप वालों की धांधलेबाजी और हेरा-फेरी शुरू होती है। आइए, यहां जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर जीरो के साथ-साथ किन चीजों को देखना जरूरी होता है जिससे आपको चपत न लग सके।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप वालों की धोखाधड़ी: जानिए कौन से तरीके हैं जिनसे आपके साथ हो सकता है ठगी
यह विडियो भी देखें
अगर कोई पेट्रोल पंप हेरा-फेरी कर रहा है और आपको ऐसा लगता है तो बिना बहसबाजी में पड़े वीडियो प्रूफ बना लें। साथ ही पेट्रोल पंप से बिल जरूर लें। इसके बाद हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर शिकायत करें। वहीं, आपकी शिकायत के बाद पेट्रोल पंप में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसका लाइसेंस कैंसिल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर क्यों फोन पर नहीं कर सकते बात, जानें
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।