कुछ समय पहले एक स्कैम छोटे शहरों में बहुत वायरल होने लगा था। आप अगर पेट्रोल पंप वालों के पास जाएंगे और मीटर में 100 दिख रहा होगा, तो वो कहेंगे कि 100 के ऊपर का ही पेट्रोल डलवा लीजिए। ऐसे में आप अगर 200 का पेट्रोल भरवाएंगे, तो वो लोग मीटर पर 300 दिखा देंगे। यह एक ट्रिक होती है जिसमें मीटर की गड़बड़ी दिखाकर ज्यादा पैसों में कम पेट्रोल दिया जाता है। ऐसे कई तरीके हैं जिससे फ्रॉड हो सकता है।
अगर आप भी सिर्फ 0 देखकर पेट्रोल भरवा लेती हैं, तो सावधान हो जाइए। इन बातों का ख्याल जरूर रखिए।
सबसे आम स्कैम जिसके कारण लोगों को खराब क्वालिटी पेट्रोल के भी ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। भारत सरकार द्वारा पेट्रोल का मानक तय किया गया है। पेट्रोल डेंसिटी वही मानक है जो यह बताती है कि आपकी गाड़ी में डलने वाला पेट्रोल शुद्ध है या फिर नहीं। पेट्रोल की डेंसिटी भी नंबर में नापी जाती है और 730 से 800 डेंसिटी वाला पेट्रोल शुद्ध होता है। ऐसे ही डीजल की डेंसिटी में भी फर्क होता है। 830 से 900 की डेंसिटी वाला डीजल भी काफी शुद्ध माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- कार हो या स्कूटी, पेट्रोल-डीजल भरवाते समय इन चीजों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी
पेट्रोल पंप में मीटर और पैसे के अलावा डेंसिटी भी देखिए। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि यह नंबर कहां लिखा है, तो पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी से पूछिए।
मान लीजिए आपने 200 का पेट्रोल डलवाया है। आपने 0 देखकर पेट्रोल डलवाना शुरू कर दिया, लेकिन पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी ने 170-180 पर ही मीटर रोक दिया तो? अधिकतर लोग सिर्फ 0 देखकर ही समझते हैं कि उनका काम हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है। पेट्रोल पूरा भरने तक उन्हें मीटर देखना होता है ताकि उनके साथ कोई फ्रॉड ना हो।
यह विडियो भी देखें
अगर पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल पंप का कोई कर्मचारी आपको आकर कुछ बेचने की कोशिश करे या किसी लकी ड्रॉ का लालच दे तब भी मीटर से ध्यान ना हटाइए।
मान लीजिए आपने किसी जगह से 2000 का पेट्रोल भरवाया है। आपने 0 भी देख लिया और आखिर में मीटर को 2000 जाते भी देख लिया, लेकिन आपने ये ध्यान नहीं दिया कि पेट्रोल भरा कहां जा रहा है। ऐसा फ्रॉड अधिकतर कार मालिकों के साथ होता है जो पेट्रोल भरवाते हुए यह नहीं देखते कि पेट्रोल किसी अन्य कंटेनर में लिया जा रहा है या फिर उनकी गाड़ी में। कुछ समय पहले ऐसा स्कैम मध्यप्रदेश में सामने आया था जहां एक कार मालिक ने पेट्रोल पंप वालों की शिकायत की थी। बाद में सीसीटीवी में देखा गया था कि मीटर चलते हुए पेट्रोल एक डिब्बे में भरा जा रहा है और उसके पूरे पैसे कार मालिक से लिए गए थे।
इसे जरूर पढ़ें- पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, जानिए कैसे उठाएं फायदा
कुछ समय पहले की खबर है जहां तेलंगाना और आंद्र प्रदेश में 33 पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए थे। उसका कारण यह था कि वहां मीटर को ई-चिप लगाकर बग कर दिया गया था। ऐसे में अगर कस्टमर 1 लीटर पेट्रोल भरवाता था तो उसे 9.5 लीटर ही मिलता था। हालांकि, उससे पैसा पूरा लिया जाता था।
ऐसे स्कैम्स को पकड़ पाना आसान नहीं होता है और इसलिए अगर आपको बार-बार एक ही जगह से पेट्रोल भरवाने पर लग रहा है कि पेट्रोल कम है या कार का माइलेज कम हो गया है, तो उस पेट्रोल पंप की शिकायत जरूर करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।