शास्त्रों में यह बताया गया है कि हर तिथि पर जन्में बच्चे की पर्सनैलिटी अलग होती है और उस तिथि पर जिस ग्रह का आधिपत्य होता है उस ग्रह से तिथि पर जन्में बच्चे को शुभता मिलती है। ठीक ऐसे ही आज ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स हमें बताएंगे कि जिन लोगों का जन्म एकादशी तिथि पर हुआ है उनका भविष्य और व्यवहार कैसा होता है।
जिन लोगों का जन्म एकादशी के दिन होता है वह स्वभाव से शांत होते हैं। इनका मन दूसरों के प्रति हमेशा निर्मल होता है। इनके जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो लेकिन यह कभी भी किसी दूसरे के प्रति दुर्भावना नहीं रखते हैं।
एकादशी के दिन जन्में लोग विचारशील होते हैं यानी कि सरल शब्दों में कहें तो एकादशी के दिन जन्म लेने वाले लोग हमेशा हर कार्य को सोच समझकर और समय लेकर करना पसंद करते हैं, जल्दबाजी में ये कोई भी निर्णय नहीं लेते हैं।
यह भी पढ़ें: नींद हल्की है या गहरी, जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी
जिन लोगों के जन्म एकादशी के दिन होता है उनका करियर बहुत अच्छा होता है। एकादशी के जन्में लोगों को जीवन में बहुत सफलता मिलती है और ये जिस भी क्षेत्र को अपने करियर के रूप में चुनते हैं उसमें बेहतरीन मुकाम हासिल कर लेते हैं।
हालांकि एकादशी के दिन जन्में लोगों को अपने करोयर में एक चीज का सामना करना पड़ता है और वह है बार-बार खुद को प्रूफ करना। इस दिन जन्में लोगों को अच्छा मुकाम पाने के लिए बार-बार खुद को दूसरों से श्रेष्ठ सिद्ध करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Personality Traits: पर्स पकड़ने के तरीके से जानें अपनी फीमेल फ्रेंड की हिडन पर्सनैलिटी
एकादशी पर जन्में लोगों पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है। ऐसे में इनका वैवाहिक जीवन भी लक्ष्मी-नारायण के समान ही सुखद बीतता है। जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा बैठ जाता है और दांपत्य सुखों की प्राप्ति होती है।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा, अगर लव लाइफ की बात करें तो एकादशी के दिन जन्में लोगों को बेस्ट पार्टनर मिलता है। एकादशी बॉर्न लोगों का पार्टनर इन्हें हमेशा अपने से आगे रखता है और प्रेम के साथ-साथ सम्मान भी इनके प्रति मन में भरपूर बना रहता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।