पौष पुत्रदा एकादशी इस साल 10 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि पौष पुत्रदा एकादशी के दिन श्री हरि नारायण की आराधना करने और व्रत का निर्वाहन करने से संतान सुख मिलता है और साथ ही, संतान को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं पौष पुत्रदा एकादशी की पूजा विधि, सामग्री और मंत्र के बारे में विस्तार से।
पौष पुत्रदा एकादशी 2025 की पूजा सामग्री (Paush Putrada Ekadashi 2025 Ki Puja Samagri)
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पूजा की सामग्री के तौर पर शामिल करें पवित्र जल, सुपारी, पान के पत्ते, दीपक, घी, रूई की बत्ती, फल, फूल, लौंग, चंदन, अक्षत, धूप-दीप, तुलसी दल, पीतांबर वस्त्र, पीले रंग की मिठाई, पंचमेवा, भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र, चौकी, शंख, दूध आदि।
यह भी पढ़ें:Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कौन से फूल चढ़ाएं?
पौष पुत्रदा एकादशी 2025 की पूजा विधि (Paush Putrada Ekadashi 2025 Ki Puja Vidhi)
पुत्रदा एकादशी पर सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। इसके बाद घर के मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा करें और व्रत का संकल्प लें। फिर दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। भगवान विष्णु को पीताम्बरी वस्त्र धारण कराएं।
इसके बाद भगवान विष्णु का श्रृंगार करें और उन्हें चंदन से तिलक लगाएं। फिर भगवान विष्णु को समस्त सामग्री अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु को पीली मिठाई, खीर, पंचमेवा का भोग लगाएं और श्री हरि नारायण के मंत्रों का जाप करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
इसके बाद भगवान विष्णु की परिवार समेत आरती गाएं और फिर भोग को प्रसाद के रूप में सभी परिजनों में वितरित करें। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान विष्णु की पूजा के बाद तुक्लसी पूजन अवश्य करें नहीं तो एकादशी के व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन पंचमुखी दीया जलाने से क्या होता है?
पौष पुत्रदा एकादशी 2025 के पूजा मंत्र (Paush Putrada Ekadashi 2025 Ke Puja Mantra)
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' और 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का जाप करें। इन दोनों मंत्रों के जाप से भगवान विष्णु को प्रसन्न कर उनकी कृपा और साथ पाए जा सकते हैं और जीवन के संकटों से भी मुक्ति मिलने लग जाती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों