paush putrada ekadashi 2025 date

Paush Putrada Ekadashi Date 2025: 30 या 31 दिसंबर, कब है पौष पुत्रदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Paush Putrada Ekadashi Kab Hai 2025: पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत केवल संतान प्राप्ति के लिए ही नहीं बल्कि संतान के सुखद भविष्य, लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए भी रखा जाता है। हर साल पुत्रदा एकादशी के व्रत पौष माह में पड़ता है। 
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 14:06 IST

हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी का बहुत बड़ा स्थान है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान संबंधी सभी बाधाएं दूर होती हैं और योग्य संतान की प्राप्ति होती है। पद्म पुराण के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को वाजपेयी यज्ञ के समान फल मिलता है। यह व्रत केवल संतान प्राप्ति के लिए ही नहीं बल्कि संतान के सुखद भविष्य, लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए भी रखा जाता है। हर साल पुत्रदा एकादशी के व्रत पौष माह में पड़ता है। ऐसे में आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि कब पड़ रही है पौष पुत्रदा एकादशी, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व?

पौष पुत्रदा एकादशी कब है? (Paush Putrada Ekadashi Kab Hai 2025)

पौष पुत्रदा एकादशी तिथि का आरंभ 30 दिसंबर, मंगलवार के दिन सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 31 दिसंबर, बुधवार के दिन सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर को रखा जाएगा। 

paush putrada ekadashi 2025 kab hai

पौष पुत्रदा एकादशी विष्णु पूजन शुभ मुहूर्त (Paush Putrada Ekadashi Pujan Muhurat 2025)

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध है जो दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा। इस मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा करने से सुख-समृद्धि और संतान प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवान विष्णु की 2 बेटियां? जानें क्यों नहीं होती है इनकी पूजा

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 दान का शुभ मुहूर्त 

एकादशी के दिन दान का फल अनंत होता है। ऐसे में पौष पुत्रदा एकादशी के दिन दान करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगा। अगर आपकी संतान है तो दान संतान से कराएं, नहीं तो पति-पत्नी करें।

kab hai paush putrada ekadashi 2025

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 बच्चे के शुभ स्नान का मुहूर्त 

चूंकि यह 'पुत्रदा' एकादशी है, इसलिए इस दिन बच्चों का मंगल स्नान और अभिषेक उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए किया जाता है। ऐसे में शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। अगर नवजात शिशु का स्नान करा रहे हैं तो पानी में गंगाजल अवश्य डालें।

यह भी पढ़ें: तुलसी ही नहीं, भगवान विष्णु को चढ़ाएं उसकी मंजरी... मिलेंगे ये लाभ

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 महत्व 

यह व्रत संतान की इच्छा रखने वालों की मनोकामना पूरी करता है। ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी के प्रभाव से मनुष्य के जाने-अनजाने में किए गए पाप मिट जाते हैं और मानसिक शांति मिलती है। श्रद्धापूर्वक व्रत करने से व्यक्ति को मृत्यु के पश्चात वैकुंठ धाम में स्थान मिलता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;