Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन क्या करें क्या न करें?

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है ताकि पूजा एवं व्रत में कोई दोष उत्पन्न न हो। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर पौष पुत्रदा एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें।  
paush putrada ekadashi 2025 what to do

पौष पुत्रदा एकादशी इस साल 10 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री हरि नारायण की पूजा से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं और संतान का भाग्य भी खुलता है। इसके अलावा, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन करना भी आवश्यक है ताकि पूजा एवं व्रत में कोई दोष उत्पन्न न हो। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर पौष पुत्रदा एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें।

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं? (Paush Putrada Ekadashi Ke Din Kya Kare Kya Nahi?)

paush putrada ekadashi 2025 donts

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन व्रत का निर्वाहन कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि या तो व्रत में फलाहार का पालन करें लेकिन सिर्फ एक समय के लिए या फिर अगर आप व्रत नहीं रख पाते हैं तो बेहतर होगा कि न ही रखें। आधा-अधूरा व्रत हमेशा पूजा में दोष पैदा करता है और ऐसी पूजा का कोई फल नहीं मिल पाता है।

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तामसिक भोजन जैसे कि मांसाहार, दुम्रपान, शराब आदि का सेवन न करें, फिर चाहे आपने व्रत रखा हो या न रखा हो। अगर आप इन चीजों से दूर नहीं रह सकते हैं और आपके घर में किसी ने व्रत रखा है तो बेहतर होगा कि एकादशी के दिन पूजा संपन्न होपने तक व्रती व्यक्ति और अपने घर से दूर रहें।

paush putrada ekadashi 2025 dos

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन दान-पुण्य के करों को अधिक से अधिक करें। इसके अलावा, जितना संभव हो उतना भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए उनके मंत्रों का जाप करें, विष्णु चालीसा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इस बात का ख्याल रखें कि दिए गए दान और किये गए पूजा-पाठ का बखान नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Paush Putrada Ekadashi Bhog 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को जरूर लगाएं इन 3 सूखी चीजों का भोग

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कोशिश करें कि अपनी संतान को भी इस एकादशी पूजा का हिस्सा बनाएं। चूंकि पौष पुत्रदा एकादशी संतान के लिए मानी जाती है, ऐसे में भले ही आपकी संतान व्रत न रखे लेकिन एकादशी की पूजा में संतान को भी अपने साथ सम्मिलित करें। इससे आपकी संतान पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी।

what not to do on paush putrada ekadashi 2025

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP