
पौष पूर्णिमा इस साल 13 जनवरी, दिन सोमवार को पड़ रही है। इस दिन मां लक्ष्मी कि पूजा का विधान है। पौष पूर्णिमा के दिन जहां एक ओर मां लक्ष्मी को भिन्न-भिन्न प्रकार की चीजों का भोग लगाया जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन मां लक्ष्मी को कई चीजें अर्पित की जाती हैं। इन्हीं में से एक है घी। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पौष पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी माता को घी जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं उन लाभों के बारे में विस्तार से।
मां लक्ष्मी को पौष पूर्णिमा के दिन घी अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है। धन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि अधिक खर्च, कर्ज, धन हानि आदि दूर हो जाती हैं। घर में धन टिकने लगता है और धन प्राप्ति के नए स्रोत भी खुलते हैं।

मां लक्ष्मी को पौष पूर्णिमा के दिन घी अर्पित करने से पारिवारिक शांति भी स्थापित होती है। अगर घर में क्लेश पसरा हुआ है, परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद चल रहा है य फिर किसी मामले को लेकर वाद-विवाद बहुत बढ़ गया है तो ऐसे में पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को घी अवश्य अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2025: धन प्राप्ति के लिए पौष पूर्णिमा के दिन घर ले आएं ये चीजें
मां लक्ष्मी को पौष पूर्णिमा के दिन घी अर्पित करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। घी की शुद्धता और देवी लक्ष्मी की कृपा से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही, घर में मौजूद कैसे भी और कितने भी वास्तु दोष क्यों न हों, सभी दूर होने लग जाते हैं।

मां लक्ष्मी को पौष पूर्णिमा के दिन घी अर्पित करने से व्यापारिक संकट भी टलते हैं। अगर व्यापार शुरू किया है लेकिन चल नहीं रहा है या फिर व्यापार डूबने की कगार पर है तो ऐसे में मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उनके बीज मंत्र का जाप करें और पूर्ण श्रद्धा से मां लक्ष्मी को घी अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Paush Purnima Bhog 2025: पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को क्या भोग लगाएं?
मां लक्ष्मी को पौष पूर्णिमा के दिन घी अर्पित करने से स्वास्थ्य में भी वृद्धि होती है। अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है और यहां तक कि उसे कोई दवा नहीं लग रही है तो पूर्ण श्रद्धा के साथ पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में घी अर्पित करने के बाद उस घी को अपने शरीर पर लगाएं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।