Paranormal Activities Temple: भारत में बने हर मंदिर की अपनी एक अलग खासियत है। कोई मंदिर ऊचाई पर जाकर बना है तो किसी की बनावट बहुत शानदार है। यहां तक की कुछ मंदिरों में भूत-प्रेत भी भगाए जाते हैं और यही इन मंदिरों की पहचान है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं।
मध्य प्रदेश के देवजी महाराज मंदिर में उन लोगों को लाया जाता है, जिनपर भूतों का साया हो। मंदिर के पंडित भूतों से छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं। कहा जाता है कि भूतों को झाड़ू से डर लगता है इसलिए इस मंदिर के पुजारी भूतों को झाड़ू से भगाते हैं। इतना ही नहीं इस मंदिर में भूतों का मेला भी लगता है। देवजी महाराज मंदिर का माहौल देख कोई भी सामान्य व्यक्ति डर सकता है।
इसे भी पढ़ेंःभारत में स्थित हैं ये स्नेक टेम्पल्स, जहां पूजे जाते हैं नाग
दौसा में बना मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पूरे भारत में फेमस है। इस मंदिर नें भी लोग भूते-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए आते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर का प्रसाद कभी भी खाया नहीं जाता है। साथ ही ऐसी भी मान्यता है कि इस मंदिर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए।
गुजरात के काष्टभंजन हनुमान जी मंदिर भी भूत प्रेत भगाने के लिए जाना जाता है। लोग इस मंदिर में प्रेतों से छुटकारा पाने के लिए आते हैं।
इसे भी पढ़ेंःजानें भारत के प्राचीन मंदिरों के बारे में, जिसका वर्षों पुराना है इतिहास
अपनी तंत्र साधना के लिए मशहूर कोलकाता का काली घाट मंदिर बहुत डरावना है। कहा जाता है कि इस मंदिर में भूत भगाने के साथ-साथ इलाज भी किया जाता है।
भुवनेश्वर का बेताला मंदिर भी बुरी शक्तियों से छुटकारा दिलाने के लिए जाना जाता है। इस मंदिर में लगातार तांत्रिक प्रक्रिया चलती रहती है। इस मंदिर में मां चामुंडा की मूर्ति विराजित हैं।
यह विडियो भी देखें
तो ये थे भारत के कुछ ऐसे मंदिर जो भूत भगाने के लिए मशहूर हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Youtube(Image Grab), Wikipedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।