पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर रेशमा की मौत हो गई है और उनकी मौत की वजह उनके पति है। ऐसा बताया जाता है कि रेशमा और उनके पति फैदा खान के रिश्ते लंबे समय से खराब थे। दोनों के बीच हमेशा तनाव बना रहता था जिसके चलते रेशमा अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वां के नौशेरा जिले में रह रही थीं।
पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद के बाद आरोपी ने घर पर घुसने के बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। रेशमा के भाई ने फैदा खान ने खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक फैदा खान विदेश में काम करता है और कुछ दिन पहले ही स्वदेश लौटा था।
फैदा खान बुधवार को रेशमा को मनाने के लिए ससुराल गया था ताकि वह घर वापस आ सके लेकिन रेशमा ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया था। इस बात वह काफी नाराज हो गया और उसने रेशमा पर गोली चला दी और रेशमा का मौके पर ही निधन हो गया। रेशमा को मशहूर पश्तो गानों और पाकिस्तान के फेमस ड्रामा ‘Zhobal Goluna’ के लिए भी जाना चाता है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर अक्सर हिंसा के मामले सुनने में आते हैं। इस खबर से पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री सकते में है। इस साल पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में महिला कलाकारों के खिलाफ हिंसा की यह 15 वीं घटना है। बीते 3 फरवरी को भी स्टेज सिंगर सनबुल को गोली मार दी गई थी। दरअसल आरोपी सिंगर को अपने साथ एक निजी पार्टी में ले जाना चाहता था लेकिन सनबुल ने जाने से इंकार कर दिया था इस बात से खफा आरोपी से सनबुल को मौत के घाट उतार दिया था।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।