सनातन धर्म में किसी भी एकादशी तिथि का ख़ास महत्व है और हर महीने में 2 एकादशी तिथियां होती हैं। पहली शुक्ल पक्ष में पड़ती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में पड़ती है। इन सभी एकादशी तिथियों में से मुख्य होती है पद्मिनी एकादशी।
यह एकादशी तिथि इस साल बहुत शुभ मुहूर्त में पड़ेगी क्योंकि इस साल सावन के साथ मलमास यानी पुरुषोत्तम मास भी है। अधिक मास की वजह से यह और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।
पद्मिनी एकादशी को कमला एकादशी भी कहा जाता है, यह हिंदू चंद्र माह आषाढ़ में आती है, लेकिन इस साल मलमास की वजह से यह सावन में ही पड़ेगी। इस तिथि को भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है।
मान्यता है कि पद्मिनी एकादशी व्रत का पालन करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है और कई मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल यह एकादशी 29 जुलाई को मनाई जाएगी और इसी दिन व्रत रखना शुभ होगा। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके बारे में विस्तार से।
पद्मिनी एकादशी का महत्व
ज्योतिष के अनुसार यह व्रत संतान की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए विशेष होता है और इस दिन यदि आप कुछ ज्योतिष उपाय आजमाते हैं तो जल्द ही संतान प्राप्ति की इच्छा पूर्ण हो सकती है।
इस दिन यदि व्रत करने के साथ विधि-विधान से विष्णु पूजन किया जाता है तो समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस एकादशी का वर्णन धर्म शास्त्रों में भी मिलता है और ये विष्णु जी की सबसे प्रिय तिथियों में से एक मानी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Padmini Ekadashi 2023: पद्मिनी एकादशी पर करें ये उपाय, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न
पद्मिनी एकादशी के दिन पति-पत्नी साथ में विष्णु पूजन करें
यदि इस दिन पति-पत्नी दोनों एक साथ मिलकर विष्णु जी और माता लक्ष्मी का पूजन करते हैं तो उनके जीवन में कष्टों से मुक्ति मिलती है और यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो ये व्रत विशेष रूप से फलदायी होता है, इसके साथ ही यह संतान की उन्नति के लिए भी विशेष माना जाता है।
भगवान विष्णु पूजन के साथ उनका आशीर्वाद लें। साथ ही, इस दिन यदि आप एक साथ मिलकर उपवास करते हैं तो कष्टों से मुक्ति मिलती है।
पद्मिनी एकादशी के दिन संतान गोपाल मंत्र जाप करें
मान्यता है कि यदि आप पद्मिनी एकादशी के दिन संतान गोपाल मंत्र का भक्ति और ईमानदारी से जाप करती हैं तो से जल्द ही संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी ज्योतिष एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपनी राशि अनुसार और कुंडली को ध्यान में रखकर एकादशी तिथि के दिन मंत्रों का जाप करें, इससे आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: Padmini Ekadashi 2023: कब है अधिक मास की पद्मिनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
पद्मिनी एकादशी के दिन सत्यनारायण कथा और हवन करें
यदि पद्मिनी एकादशी के दिन पति और पत्नी एक साथ मिलकर सत्यनारायण कथा सुनते हैं और घर में हवन का आयोजन करते हैं तो आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं। इस उपाय से घर की समृद्धि बनी रहती है और आने वाली सभी समस्याओं का हल मिलता है। संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्ति के लिए यह काफी अच्छा ज्योतिष उपाय माना जाता है।
पद्मिनी एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें
यदि आप पद्मिनी एकादशी के दिन घर में विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करते हैं तो जल्द ही आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा पूर्ण हो सकती है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है और बुराइयों का नाश होता हजै। यह भगवान विष्णु की कृपा पाने का सबसे आसान ज्योतिष उपाय माना जाता है। यह घर के सदस्यों को भी समस्याओं से बचाता है।
पद्मिनी एकादशी के दिन दान-पुण्य करें
ज्योतिष में मान्यता है कि यदि आप पद्मिनी एकादशी के दिन जन कल्याण के कार्य करते हैं तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है। इस दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है। आप यदि इस दिन गरीबों को भोजन कराते हैं और अनाज का दान करते हैं तो आपके जीवन में कई शुभ लाभ मिल सकते हैं।
आप पद्मिनी एकादशी के दिन सफ़ेद और पीले अनाज का दान करें। संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो किसी गरीब बच्चे की भोजन कराएं और उसका आशीर्वाद प्राप्त करें।
यदि आप पद्मिनी एकादशी के दिन यहां बताए विशेष उपाय आजमाते हैं तो जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों