पेड़-पौधे बगीचे में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर कोई पौधा सूख जाए या उसमें फूल न खिले या फिर उसकी ग्रोथ ही रुक जाए, तो मन उदास हो जाता है। खासकर गर्मी के मौसम में पौधे की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, आज हम बात कर रहे हैं- गुलाब के पौधे की, जिसमें फूल न खिले या फिर पौधा सूख जाए, तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ ऐसा ही है और आप गुलाब के पौधे की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो आप फल के छिलके से लिक्विड खाद बना सकती हैं। अब, आप ये सोच रही होंगी कि आखिर ये कौन सा फल का छिलका इतना उपयोगी है, तो चलिए इसी आर्टिकल में आगे जानते हैं।
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं- संतरे के छिलके की, जो कि पौधों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यह न केवल पौधे में पोषक तत्वों की आपूर्ति करता बल्कि पौधे में भर-भर कर फूल खिलाने में भी सहायक होता है। चलिए आगे जानते हैं कि इसे कैसे तैयार किया जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- गुलाब के पौधे को ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद 10 रुपये में मिलने वाली ये चीज, हरा-भरा हो जाएगा पौधा
यह लिक्विड खाद गुलाब के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। साथ ही, यह मिट्टी की उर्वरता और जल एब्जॉर्ब करने की क्षमता में सुधार करता है। यह पौधे की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में हेल्पफुल होता है। साथ ही, यह फूलों की संख्या और गुणवत्ता में सुधार लाता है।
इसे भी पढ़ें- संतरे के छिलके से इस तरह बनाएं ऑर्गेनिक खाद, बगीचे में खिलने लगेंगे फूल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।