गुलाब के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए डालें इस फल के छिलके से बना लिक्विड खाद

अगर आपके घर भी गुलाब के पौधे की ग्रोथ रूक गई है, तो आप यहां बताए गए इस फल के छिलके से लिक्विड खाद बनाकर गमले में डाल सकती हैं।

rose plant homemeade fertilizer

पेड़-पौधे बगीचे में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर कोई पौधा सूख जाए या उसमें फूल न खिले या फिर उसकी ग्रोथ ही रुक जाए, तो मन उदास हो जाता है। खासकर गर्मी के मौसम में पौधे की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, आज हम बात कर रहे हैं- गुलाब के पौधे की, जिसमें फूल न खिले या फिर पौधा सूख जाए, तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ ऐसा ही है और आप गुलाब के पौधे की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो आप फल के छिलके से लिक्विड खाद बना सकती हैं। अब, आप ये सोच रही होंगी कि आखिर ये कौन सा फल का छिलका इतना उपयोगी है, तो चलिए इसी आर्टिकल में आगे जानते हैं।

किस फल के छिलके से गुलाब के लिए बना सकती हैं लिक्विड फर्टिलाइजर?

orange peel plant fertilizer for roses

दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं- संतरे के छिलके की, जो कि पौधों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। यह न केवल पौधे में पोषक तत्वों की आपूर्ति करता बल्कि पौधे में भर-भर कर फूल खिलाने में भी सहायक होता है। चलिए आगे जानते हैं कि इसे कैसे तैयार किया जाता है।

संतरे के छिलके से लिक्विड खाद बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 2-3 संतरे के छिलके
  • 1 लीटर पानी

संतरे के छिलके से कैसे तैयार करें लिक्विड खाद?

chemical free fertilizer for roses

  • संतरे के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक बर्तन में पानी और संतरे के छिलके डालें।
  • यदि आप चाहें तो इसमें गुड़ भी डाल सकती हैं।
  • मिश्रण को उबाल लें और फिर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक इसे पकाएं।
  • अब, गैस बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद, छिलकों को छानकर हटा दें और लिक्विड को एक बोतल में भर लें।

गुलाब के पौधे में कैसे करें लिक्विड खाद का इस्तेमाल?

  • गुलाब के पौधे को पानी देते समय इस लिक्विड खाद को डालें।
  • आप इस खाद को हर 2-3 सप्ताह में एक बार दे सकती हैं।

संतरे के छिलके के खाद के फायदे

rose plant liquid fertilizer

यह लिक्विड खाद गुलाब के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। साथ ही, यह मिट्टी की उर्वरता और जल एब्जॉर्ब करने की क्षमता में सुधार करता है। यह पौधे की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में हेल्पफुल होता है। साथ ही, यह फूलों की संख्या और गुणवत्ता में सुधार लाता है।

इसे भी पढ़ें-संतरे के छिलके से इस तरह बनाएं ऑर्गेनिक खाद, बगीचे में खिलने लगेंगे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP