Holi 2023 Ki Date: फाल्गुन का महीना चल रहा है और होली का त्यौहार बस आने को ही है। हालांकि इस बार होली को लेकर दो तारीखों, 7 और 8 मार्च के बीच लोगन में उलझन बनी हुई है। इसी कारण से आज हम आपको वृन्दावन के ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर होली की सही डेट और होलिका दहन का मुहूर्त बताने जा रहे हैं।
होली का पर्व फाल्गुन माह (फाल्गुन माह के उपाय) की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि का 7 मार्च, दिन मंगलवार को पड़ रही है। बता दें कि पूर्णिमा की शाम को होलिका दहन किया जाता है और फिर अगले दिन होली खेली जाती है। यानी कि 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को धुलेंडी यानी कि खेलने वाली होली मनाई जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:Braj Holi Dates 2023: जानें किस दिन ब्रज धाम में मनाई जाएगी कौन सी होली
हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च, दिन सोमवार को शाम 4 बजकर 17 मिनट से शुरू हो रही है और पूर्णिमा तिथि का समापन 7 मार्च को शाम 6 बजकर 9 मिनट पर होगा। ऐसे में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन यानी कि 7 मार्च की शाम को होलिका दहन 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 9 बजे तक रहेगा।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, होलिका दहन का मुहूर्त अमूमन तौर पर तब परिवर्तित या अशुभ परिणाम देता है जब उस पर भद्रा का साया हो लेकिन खास बात यह है कि इस साल होलिका दहन (कैसे बनी राक्षसी होलिका एक पूजनीय देवी) वाले दिन भद्र नहीं लग रही है। यानि कि 6 मार्च को भद्रा काल शाम 4 बजकर 17 मिनट से शुरू लेकिन 7 मार्च यानी कि दहन वाले दिन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर ही खत्म हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:Holi 2022: क्या आप जानते हैं होली के त्योहार का इतिहास और महत्व
होली की तिथि फाल्गुन माह की पूर्णिमा के आधार पर तय होती है लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आदि सभी महा नगरों में होली की तिथि मथुरा-वृन्दावन यानी कि ब्रज कैलेंडर के हिसाब से मनाई जाती है। इसके पीछे का कारण यह है कि होली कृष्ण और राधा रानी के प्रेम का पवित्र प्रतीक मानी जाती है। इसी कारण से इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा का विधान है।
तो ये थी होली मनाने और होलिका दहन की सही तारीख। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Wikipedia, Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।