gyaras shradh 2025 kab hai

Ekadashi Ka Shradh 2025: कब है ग्यारस का श्राद्ध? जानें पितरों के तर्पण का मुहूर्त और विधि

एकादशी का श्राद्ध पितरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस साल कब पड़ रहा है एकादशी या ग्यारस का श्राद्ध और क्या हैं इस दिन के मुहूर्त एवं तर्पण विधि।
Editorial
Updated:- 2025-09-16, 13:27 IST

हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल पितृ पक्ष में पड़ने वाली एकादशी के दिन ग्यारस का श्राद्ध किया जाता है। इस दिन उन पितरों का श्राद्ध होता है जिनकी मृत्यु एकादशी तिथि पर हुई हो। यह तिथि पितरों के तर्पण के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एकादशी का दिन बागवान विष्णु को समर्पित है जो पितरों के देवता हैं। ऐसे में एकादशी का श्राद्ध पितरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल कब पड़ रहा है एकादशी या ग्यारस का श्राद्ध और क्या हैं इस दिन के मुहूर्त एवं तर्पण विधि।

ग्यारस श्राद्ध 2025 कब है?

ग्यारस का श्राद्ध एकादशी के दिन पड़ता है। ऐसे में अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 16 सितंबर, मंगलवार के दिन, शाम 4 बजकर 55 मिनट से हो रहा है।

वहीं, इंदिरा एकादशी तिथि का समापन 17 सितंबर, बुधवार के दिन, शाम 4 बजकर 20 मिनट से होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, ग्यारस का श्राद्ध 17 सितंबर को किया जाएगा।

ekadashi shradh 2025 tithi

ग्यारस श्राद्ध 2025 मुहूर्त

इंदिरा एकादशी के दिन ग्यारस का श्राद्ध करने के लिए कई मुहूर्त बन रहे हैं जिनमें से सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है कुतुप काल जो सुबह 11:47 बजे से दोपहर 12:36 बजे तक रहेगा।

इसके अलावा, इस दिन रौहिण मुहूर्त भी बन रहा है जो दोपहर 12:36 बजे से दोपहर 01:25 बजे तक है। साथ ही, अपराह्न (सायं) मुहूर्त दोपहर 01:25 बजे से दोपहर 03:45 बजे तक है।

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Bhog: पितृपक्ष के दौरान सबसे पहला भोग किसे लगाया जाता है? अब तक नहीं दिया ध्यान तो आज जान लें

ग्यारस श्राद्ध 2025 विधि

सबसे पहले स्नान करके शुद्ध हो जाएं। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठें। एक थाली में काले तिल, दूध, जल और गंगाजल मिलाएं। इसके बाद पितरों का ध्यान पूर्ण श्रद्धा से करें।

यह विडियो भी देखें

ध्यान करते हुए अंजुली में जल लेकर धीरे-धीरे धरती पर गिराएं। माना जाता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। श्राद्ध के दिन, चावल या जौ के आटे से गोल पिंड बनाएं।

इन पिंडों को पितरों को अर्पित करें और उन्हें श्रद्धापूर्वक प्रणाम करें। पिंड दान से पितरों की भूख शांत होती है। श्राद्ध के दिन किसी ब्राह्मण को घर पर बुलाकर भोजन अवश्य कराएं।

ekadashi shradh 2025 muhurat

भोजन में खीर, पूरी और अन्य सात्विक व्यंजन होने चाहिए। अगर ब्राह्मण को बुलाना संभव न हो तो आप यह भोजन गाय, कौवे या कुत्तों को भी खिला सकते हैं। इससे पितृ तृप्त होंगे।

अपने सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मणों को वस्त्र, अनाज या दक्षिणा का दान करें। इससे पितर प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं। ब्राह्मण के अलावा, जरोरात्मंदों में भी बांट सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Ki Sabji: पितृपक्ष के दौरान सीताफल की सब्जी बनाना क्यों वर्जित है?

ग्यारस श्राद्ध 2025 महत्व

ग्यारस के दिन श्राद्ध और तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है। जब पितर शांत और संतुष्ट होते हैं, तो वे अपने परिवार को सुख, समृद्धि, और सफलता का आशीर्वाद देते हैं।

यह माना जाता है कि उनके आशीर्वाद से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। श्राद्ध कर्म करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे परिवार में धन-दौलत और सुख-समृद्धि बढ़ती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।

शास्त्रों के अनुसार, श्राद्ध न करने से पितृ दोष लगता है। ग्यारस के श्राद्ध के द्वारा इस दोष को कम किया जा सकता है। यह परिवार को पूर्वजों के कर्ज और पापों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi 

FAQ
एकादशी के श्राद्ध को क्या कहते हैं?
एकादशी के श्राद्ध को ग्यारस का श्राद्ध कहा जाता है। 
एकादशी श्राद्ध के दिन क्या दान करना चाहिए?
एकादशी श्राद्ध के दिन काले तिल, चावल और दूध आदि का दान करना शुभ होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;