बिना खर्च पुरानी साड़ियों से बनाए होम डेकोरेशन आइटम

अगर आपकी अलमारी में कई ऐसी साड़ियां रखी हुई हैं, जो पुरानी या खराब हो गई हैं, तो आप इन्हें फेंकने के बजाए घर के यूजफुल आइटम बनाने में इस्तेमाल करें।

old saree craft idea in hindi

महिलाओं को साड़ी खरीदना और पहनना बेहद ही पसंद होता है। लेकिन कुछ साड़ियां ऐसी होती है जिन्हें एक बार पहनने के बाद दोबारा पहनने की बारी नहीं आती और वह रखे रखे पुरानी हो जाती है। तो वहीं कुछ साड़ियां हम इसलिए नहीं पहनते क्योंकि उनका फैशन पुराना हो चुका होता है। ऐसे में इन साड़ियों को फेंकने के बजाय इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें।

पुरानी साड़ी से बनाएं डोर मैट

पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल कर आप डोर मैट बना सकती हैं। मैट बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी को चौड़े टुकड़ें में काटकर एक गोला बना लें। इसे बनाने के लिए आप अलग-अलग रंग की साड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद सलाई की मदद से गोल या चौकोर डिजाइन में बुन लें।

door mat

इसके अलावा आप चोटी डिजाइन में भी मैट को बना सकती है। इस तरह के डिजाइन वाले डोर मैट के लिए साड़ी को काटकर चोटी की तरह बना लें। उसके बाद गोले के आकार में मोड़ते हुए सुई और धागे की मदद से सिल दें।

गद्दा या कालीन बानाने के लिए करें पुरानी साड़ी का इस्तेमाल

गद्दा या कालीन बनाने के लिए एक पुरानी चादर और साड़ियां लें। इसके बाद चादर को थोड़ी-थोड़ी जगह छोड़ते हुए सिल लें। सिलने के बाद चादर के छूटे हुए जगह में चिमटी या सेफ्टीपिन की मदद से साड़ी को फसाएं। साड़ी को भरने के बाद दोनों किनारों को सिल लें।

how to use saree for kalin

मेजपोश बनाने के लिए करें कलरफुल साड़ियों का इस्तेमाल

पुरानी साड़ी की मदद से आप मेजपोश भी बना सकती है। इसके लिए कलरफुल साड़ियों का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए रंग बिरंगी साड़ियों को बराबर हिस्से में काट कर गोला बना लें। इसके बाद पुरानी जींस ( जींस से बनाए बैग) को आयताकार हिस्से में काटकर फैला लें। अब कुरासिया मदद से फंदा लगते हुए तैयार करें।

इसे भी पढ़े-बिना पैसे खर्च किए पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें

प्लेन साड़ी से बनाएं डिजाइनर पर्दा

साड़ी का इस्तेमाल कर आप दुकान जैसा डिजाइनर पर्दा (वॉल डेकोरेशन) बना सकती है। इसे बनाने के सबसे पहले साड़ी को चौड़े बार्डर में काटकर कॉटन के प्लेन साड़ी पर चुन्नट देते हुए सिलाई करें। आप अपने हिसाब से पर्दे से पर्दे को प्लेन या कलरफुल बना सकती है।

इसके अलावा आप साड़ी को कई और अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। शादी में होने वाले हल्दी और मेहंदी फंक्शन पर आप साड़ी की मदद से बेहद ही यूनिक डेकोरेशन कर सकती हैं। इसके लिए येलो और ग्रीन कलर की साड़ियों को कलेक्ट करें और उसे घर के शेप या चुनर स्टाइल में डिजाइन करें। इसके साथ उनके बीच में लाइट का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़े-क्या आपको पता हैं दूध का खाली पैकेट भी किया जा सकता है फिर से यूज, जानें कैसे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP