कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर केस की घटना के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस बार, एक नर्स की बॉडी 9 दिन बाद मिली है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर केस के बाद एक बार फिर एक निर्दोष महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। यह घटना न केवल पीड़ित परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक झटका है।
लेडी नर्स की गायब होने की घटना
उत्तराखंड के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है। पीड़िता 30 जुलाई की शाम को अस्पताल से निकली थी और उसे आखिरी बार उत्तराखंड के रुद्रपुर में इंद्रा चौक से ई-रिक्शा लेते हुए देखा गया था। वह उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में अपने किराए के आवास पर नहीं पहुंची, जहां वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती थी।
घर के पास ही शव बरामद किया गया
8 अगस्त को, पीड़िता का शव उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में डिबडिबा गांव के पास एक खाली प्लॉट में मिला, जो उसके घर से लगभग 1.5 किमी दूर था। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के गायब होने के अगले दिन उसकी बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पीड़िता का चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद किया, जिसकी मदद से वे आरोपी तक पहुंचे।
आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपी धर्मेंद्र, जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूर है, उसे पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे में धुत होकर पीड़िता का पीछा किया और उसके अपार्टमेंट की इमारत के पास हमला किया। इसके बाद उसने पीड़िता को पास की झाड़ियों में खींच कर ले गया, उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसके दुपट्टे से गला घोंट दिया।
उत्तराखंड पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर धर्मेंद्र को किया गिरफ्तार
ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र, जिसने उत्तराखंड में एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया था, घटना के बाद तुरंत फरार हो गया था। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह राजस्थान भाग गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान पहुंचकर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस विक्टिम के बारे में अब तक कितना जानते हैं आप?
रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर में चल रहा है आक्रोश
इस घटना के बाद, कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए निर्मम रेप-मर्डर केस के संदर्भ में भी देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर केस में डॉ मौमिता देबनाथ नाम की एक महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी। यह घटना आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई थी, जहां डॉ देबनाथ पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी थीं।
उनकी लाश सेमिनार हॉल में मिली थी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली एम्स में जूनियर डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
यह घटना उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई की है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता बढ़ गई है। इस घटना ने समाज में गहरी चिंता और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों