पुडुचेरी: अब ट्रांसजेंडर भी कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल

अब ट्रांसजेंडर आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। उनके लिए अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय तीसरा विकल्प होगा। 

third gender option in geov form main

इंडिया में ट्रांसजेंडर्स की हालत हर किसी को मालमू है। यहां के लोग तो उनके साथ भेदभाव करते ही हैं सरकारी पेपर्स में भी उनसे भेदभाव किया गया है। क्योंकि हर तरह के सरकारी फॉर्म में केवल मेल और फीमेल का विकल्प दिया गया है। ट्रांसजेंडर के लिए किसी भी तरह का तीसरा विकल्प नहीं होता है। ऐसे में ट्रांसजेंडर्स हमेशा मेल वाला विकल्प या फीमेल वाला विकल्प भरते थे। लेकिन अब पुडुचेरी में ट्रांसजेंडर को अपने लिए तीसरा विकल्प मिलेगा।

पुडुचेरी प्रशासन ने कि नई पहल

पुडुचेरी प्रशासन ने थर्ड जेंडर को सामाजिक पहचान देने के लिए एक नई पहल की है। पुडुचेरी के आयकर विभाग ने साल के आयकर रिटर्न फॉर्म में अब तीसरे जेंडर का भी विकल्प दिया है। इससे पहले देश में कहीं पर भी इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब पुडुचेरी में ये अपने विकल्प पर निशान लगा सकेंगे। इस वर्ग को इससे पहले फॉर्म में खुद को पुरुष या फिर महिला बताना पड़ता था।

बता दें कि 31 मार्च से केंद्र सरकार ने आधार और पैन कार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया है। आधार में तो थर्ड जेंडर का विकल्प दिया गया है लेकिन पैन कार्ड के लिए ऐसा विकल्प मौजूद नहीं है। इस तरह खुद को आधार में थर्ड जेंडर और पैन कार्ड में महिला या पुरुष बताने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी और उनके आधार और पैन आपस में लिंक भी नहीं हो पा रहे थे।

third gender option in geov form in

डॉ समीरा महमूद जहांगीरदार ने शुरू की यह प्रक्रिया

यह प्रक्रिया डॉ समीरा महमूद जहांगीरदार ने शुरू की है जो कि पुडुचेरी में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज ऐंज रिसर्च इंस्टिट्यूट में कंसल्टेंट हैं। डॉ जहांगीरदार ने कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अपने जेंडर को थर्ड जेंडर घोषित किया था लेकिन उन्हें अपने पैन कार्ड में खुद को पुरुष घोषित करना पड़ा। जिसके कारण उनके आधार और पैन आपस में लिंक नहीं हो पा रहे थे।

फिलहाल पैन कार्ड में थर्ड जेंडर के लिए तीसरा विकल्प नहीं है।

थर्ड जेंडर कहलाना पसंद

समीरा को खुद को महिला या पुरुष बताने के बजाय थर्ड जेंडर बताना पसंद है। इसी कआ आवेदन उन्होंने किया था और उनके आवेदन को ध्यान में रखते हुए पुडुचेरी में ई-फाइलिंग पोर्टल्स में ट्रांसजेंडर विकल्प की शुरुआत की जा रही है।

third gender option in geov form in

ऑनलाइन पिटिशन की गई थी दायर

इससे पहले इस मांग के लिए कई बार ऑनलाइन पिटिशन भी दायर की गई थी। इसके लिए समीरा ने इनकम टैक्स के प्रिंसिपल सेक्रटरी (पुडुचेरी) जहनाब अख्तर से मुलाकात की और उनसे मदद मांगी। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश देकर ई-पोर्टल्स पर फाइलिंग के दौरान तीसरे जेंडर के विकल्प को भी तैयार करने को कहा। इसके अलावा समीरा को पैन में तीसरा जेंडर ना आने तक फिलहाल आधार-पैन लिंकिंग से भी छूट दे दी गई है।

केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी प्रक्रिया

एक वरिष्ठ इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार पैन कार्ड में भी थर्ड जेंडर का विकल्प लाने के लिए जल्दी ही प्रक्रिया शुरू करेगी। 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में लगभग पांच लाख लोग ऐसे हैं जो थर्ड जेंडर में आते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP