'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री क्रिसन परेरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने करीब दो हफ्ते पहले ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं उनके परिवार वालों का कहना है कि शारजाह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से क्रिसन परेरा से उनका कोई कांटेक्ट नहीं हुआ है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी बेटी को जानबूझकर ड्रग्स के केस में फंसाया जा रहा है।
क्रिसन परेरा है निर्दोष
क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर दीपक सावंत ने बताया है कि एंथोनी ने ही क्रिसन के लिए शारजाह की टिकट बुक की थी। दरअसल एंथोनी का परिवार और एक्ट्रेस क्रिसन परेरा का परिवार मुंबई में ही बोरीवली की एक बिल्डिंग में रहते हैं। कुछ दिनों पहले एंथोनी की बहन का क्रिसन की मां से कुत्ते पर झगड़ा हुआ था। इसके एक्ट्रेस की मां की भी एंथोनी से बहस हो गई थी। इस बहस का बदला लेने के लिए एंथोनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर क्रिसन को फंसाने की साजिश रची थी।
बता दें कि ये पहली बार नहीं हो रहा है कि कोई एक्ट्रेस सलाखों के पीछे गई हैं। कई बड़ी एक्ट्रेस को जेल की हवा खा चुकी हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किन अभिनेत्रियों को जेल हुआ था और किस वजह से।
मधुबाला
मधुबाला को भी अरेस्ट किया जा चुका है। जी हां, 1957 में मधुबाला ने फिल्म नया दौर में काम करने के लिए निर्देशक बीआर चोपड़ा से एडवांस किया था। लेकिन फिल्म साइन करने के बाद भी उन्होंने बाद में इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मधुबाला को गिरफ्तार कर लिया गया था।
सना खान
सना को उनके बॉयफ्रेंड और नौकर के साथ हिरासत में लिया गया था। उन पर एक एक मीडिया कंसल्टेंट के साथ मिसबिहेव करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप था। जिसके बाद अभिनेत्री को जेल की हवा खानी पड़ी थी।
इसे भी पढ़ें- मधुबाला के प्यार में पागल थे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, जानें इंटरेस्टिंग किस्सा
रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट किया था। उन्हें सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स से मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद रिया को लगभग 28 दिन भायखुला जेल में बिताने पड़े थे।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों हर मूवी के हीरो और डायरेक्टर के साथ जोड़ा जाता था मधुबाला का नाम?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों