नया साल 2023 कई लोगों की जिंदगी में कई बदलाव लेकर आएगा। नहीं-नहीं पहली लाइन पढ़कर ये नहीं समझिए कि मैं कोई हॉरोस्कोप बताने जा रही हूं। मैं तो जनरल बात कर रही हूं कि भाई नया साल तो हर किसी के जीवन में कुछ ना कुछ नया ही लेकर आता है। अब नए साल पर खर्चा करके गिफ्ट खरीदने का रिवाज तो पुराना ही है। ऐसे में हो सकता है कि आप भी किसी खास को गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हों। यहां किसी खास का मतलब है आपकी सास।
अगर आपकी शादी हो चुकी है या होने वाली है तभी शायद आप इस स्टोरी को पढ़ने आई हैं। अब सास को नए साल पर खुश करना तो अच्छा ही होता है, लेकिन अधिकतर ये समझने में मुश्किल हो जाती है कि भला कैसे सास के लिए सही गिफ्ट चुना जाए। अगर आप अपनी सास को अच्छी तरह से जानती हैं तब तो सही है कि कोई पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दे दें जो उन्हें पसंद हो, लेकिन अगर आपको बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि सासू मां को खुश करने के लिए कैसे गिफ्ट्स दिए जाएं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है।
1. लेग वार्मर
सर्दियों का मौसम चल रहा है और यकीनन लेग वार्मर एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। ये एक ऐसा गिफ्ट है जो पैरों को सर्दी से भी बचाता है और उन्हें जोड़ों के दर्द से भी राहत दे सकता है। लेग वार्मर पाकर आपकी सास को ये अहसास हो सकता है कि आपको उनकी समस्या के बारे में समझ में आता है। अगर सास को पैरों में अक्सर दर्द होता है तब तो ये गिफ्ट बिल्कुल उनकी जरूरत के हिसाब का होगा।
इसे जरूर पढ़ें- छोटी-छोटी बातों में होता है सास के साथ झगड़ा तो अपनाएं ये तरीके, बंद हो जाएगी रोज़ाना की बहस
2. अरोमा थेरेपी गिफ्ट्स
सासू मां को अगर सेंट और तरह-तरह की खुशबू पसंद हैं तो आप उन्हें अरोमा थेरेपी किट दे सकती हैं। अलग-अलग सेंटेड कैंडल, अलग-अलग एसेंशियल ऑयल्स और अन्य चीजें जो उनका मूड अच्छा कर सकें। इस तरह के गिफ्ट्स अब पर्सनलाइज भी बनाए जा सकते हैं और ऐसे में आप अपना प्यार भी उन्हें दिखा सकती हैं। अरोमा थेरेपी गिफ्ट्स काफी अच्छे साबित हो सकते हैं और कोशिश करें कि अपनी सासू मां को वो खुशबू दें जो उन्हें पहले से पसंद हो।
3. ज्वेलरी
देखिए सासू मां अगर फेशनेबल हैं तो उन्हें ज्वेलरी काफी पसंद आ सकती है। कोई कस्टमाइज्ड ब्रेसलेट या फिर गोल्डन चेन उनके लिए सही हो सकती है। ज्वेलरी आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकती हैं अगर 1 ग्राम सोने वाली चुनें तो भी उसमें कई डिजाइन्स और कस्टमाइज्ड ऑप्शन मिल सकते हैं। ज्वेलरी के मामले में ब्रेसलेट न्यू ईयर के लिए सबसे किफायती और सबसे अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। हां, अगर आपकी सास को लाक के कड़े जैसी कोई ज्वेलरी पसंद है तो बेहतर होगा आप उन्हें उनकी पसंद की चीज ही दें।
4. सेल्फ केयर किट
देखिए सासू मां भले ही कितना भी गुस्सा कर लें, लेकिन ऐसा हो सकता है कि वो अपना ख्याल ना रखती हों। सासू मां को प्यार भरा गिफ्ट देने के लिए ये जरूरी है कि उन्हें उनकी केयर से जुड़ी बातें बताई जाएं। सेल्फ केयर किट देना उन्हें अच्छा लग सकता है और अगर आप उनके साथ बैठकर उन्हें सेल्स केयर किट यूज करने के टिप्स देंगी तो अच्छा होगा। ये एक अच्छा तरीका हो सकता है अपनी सास के साथ बॉन्डिंग को बढ़ाने का।
आप इसमें स्पा किट, मसाज क्रीम, स्किन केयर जैसे कई प्रोडक्ट्स एड कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- मैंने इन बातों का ध्यान रखकर बनाई अपनी सास के दिल में जगह
5. कंफर्टेबल स्लीपर्स
सर्दियों का समय बुजुर्ग लोगों के लिए थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है। इस समय उन्हें पैरों की तकलीफ हो सकती है। ऐसे में आप अपनी सासू मां को कंफर्टेबल स्लीपर्स गिफ्ट कर सकती हैं। उनके लिए ये अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसे वो रोजाना यूज भी करेंगी और साथ ही साथ उन्हें आराम भी मिलेगा।
इसके अलावा आप थोड़ा सा ध्यान दे सकती हैं कि उनकी कौन सी चीज खत्म हो गई है और किस चीज की उनको ज्यादा जरूरत है। अपनी सास की थोड़ी सी केयर करना अच्छा होता है। तो आपने क्या प्लान बनाया है सास को खुश करने का? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों