अमेरिकी वीजा के लिए कर रही हैं आवेदन? करना होगा यह जरूरी काम...जानें US Embassy ने किन लोगों के लिए जारी किया नया निर्देश

US Visa New Rules: अमेरिका वीजा अप्लाई करने वाले लोग ध्यान रखें कि यह निर्देश सबके लिए जारी नहीं किया गया है। केवल कुछ वीजा धारकों पर ही यह नए निर्देश लागू हो रहे हैं।
us embassy issues new rule applicants must keep social media profiles public

America New Visa Update:पढ़ाई और नौकरी की तलाश में हर साल भारत से हजारों लोग विदेश जाते हैं, जिनमें अमेरिका जाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। हालांकि अमेरिका का वीजा पाना आसान नहीं होता और इसके लिए लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। अब US Embassy ने वीजा आवेदन करने वालों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। आवेदन करते समय अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखा गया, तो वीजा मिलने में परेशानी हो सकती है।

US Embassy ने अमेरिका वीजा के लिए क्या नियम जारी किया? (US Embassy Visa New Guidelines)

अब अमेरिका जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक करना होगा। अगर आप भारतीय स्टूडेंट्स हैं या नौकरी के लिए आ रहे हैं, तो भी आपको अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक करना होगा। इस नए नियम के अनुसार F, M और J विजा अप्लाई करने वाले लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक करने होंगे। इस तरह के वीजा धारक नॉन-इमिग्रेंट वीजा वाले होते हैं।

US Embassy Visa New Guidelines1

F, M और J वीजा क्या है? (Indian Students US Visa Updates)

F M और J वीजा छात्रों को दिया जाता है। शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र अमेरिका में पढ़ाई के लिए इस तरह वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। इसमें अगर आप अमेरिका किसी प्रोग्राम में शामिल होने या किसी इवेंट में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, तो भी इसी तरह के वीजा के लिए अप्लाई करते हैं।वीजा का रजिस्ट्रेशनऑनलाइन भी करना आसान है, इसलिए अब लोग घर बैठे भी अप्लाई कर पाते हैं।

इसे भी पढे़ं-क्या है H1B वीजा और अमेरिका जाने वाले लोगों के लिए क्यों खास है? आइए जानें क्यों है चर्चा में

Indian students US Visa Updates1

सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक करने से क्या होगा? (US Visa New Rules)

इससे जो भी छात्र या व्यक्ति F M और J वीजा के लिए अप्लाई कर रहा है, उसके बारे में सोशल मीडिया से जानकारी उठाई जाएगी। इससे उनकी पहचान सही से हो पाएगी और वह अमेरिका आने के योग्य हैं या नहीं इसपर भी ध्यान दिया जाएगा। माना जा रहा कि यह फैसला अमेरिका की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है, ताकि किसी तरह का अपराध न हो सकें। बता दें कि इसके पहले अमेरिका द्वारा स्टूडेंट वीजा प्रोसेसिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP