herzindagi
vastu tips for bedroom by expert

Vastu Tips: बेडरूम से तुरंत हटा दें ये 3 चीजें, बन सकती हैं पति से झगड़े का कारण

अगर आप दाम्पत्य जीवन में व्यर्थ के झगड़ों से बचना चाहती हैं और आपसी सामंजस्य बनाए रखना चाहती हैं, तो बेडरूम से जुड़े वास्तु नियमों का ध्यान रखें। 
Editorial
Updated:- 2022-09-13, 14:43 IST

बेडरूम यानी सोने का कमरा, घर में एक ऐसा स्थान होता है जहां व्यक्ति दिनभर की थकान के बाद आराम महसूस करता है। ऐसा माना जाता है कि यदि बेडरूम में लगातार नकारात्मक ऊर्जा बहती रहेगी तो न केवल आपकी नींद खराब होगी, बल्कि जीवनसाथी के साथ तनाव भी बढ़ता जाएगा।

प्रकृति के नियमों के अनुसार मनुष्य को सुखी जीवन के लिए पर्याप्त नींद और तनाव रहित जिंदगी की आवश्यकता होती है। यदि नींद में किसी भी तरह का परिवर्तन आता है, तो अगला दिन पूरी तरह खराब हो जाता है।

वास्तु की मानें तो कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी भी शादीशुदा जोड़े के कमरे में नहीं होनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ये चीजें जीवन में लड़ाई झगड़ों का कारण बन सकती हैं। आइए माय पंडित के फाउंडर, सीईओ कल्पेश शाह एंड टीम ऑफ एस्ट्रोलॉजर से जानें कि बेडरूम का वास्तु कैसा होना चाहिए और कौन सी चीजें वहां बिलकुल नहीं होनी चाहिए, जिससे आपके जीवन पर उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ें।

आक्रामक तस्वीरें

कई लोग बेडरूम को सजाने के चक्कर में कई तरह की विचित्र तस्वीरें लगा लेते हैं। इनमें आक्रामक जानवरों की तस्वीरें, युद्ध की तस्वीरें या उदासी चेहरे वाली तस्वीरें भी शामिल होती हैं। वास्तु की मानें तो ये तस्वीरें आपके मन और मस्तिष्क पर नकारात्मक असर डालती है।

कभी भी दम्पति के बेडरूम में ऐसी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। इनकी जगह आप पहाड़, खूबसूरत प्रकृति या फूलों की तस्वीरें लगा सकते हैं, जिससे आपकी प्रेम बना रहे।

कांटेदार पौधे

things should not place in bedroom

बेडरूम में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए। कई लोग बेडरूम में छोटे कैक्टस, कांटेदार फूलों के पौधे छोटे गमलों में लगा लेते हैं। इस तरह के पौधे बेडरूम में रखने से आपसी लड़ाइयां और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।

आपको गुलाब का पौधा भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। कुछ जयतिर्विदों के अनुसार बेडरूम की खिड़की के पास अपराजिता का पौधा लगाने से परिवार में आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स

मृत लोगों की तस्वीर

bedroom vastu tips

बेडरूम में कभी भी मृत लोगों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। कुछ लोग अपने परिवार के मृत लोगों की तस्वीर बेडरूम में लगा लेते हैं। वहीं कुछ लोग पुराने फिल्मी एक्टर या एक्ट्रेस की तस्वीर भी लगाते हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसी तस्वीरें वास्तु शास्त्र के हिसाब से बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। ऐसी कोई भी तस्वीर घर के वास्तु को प्रभावित करती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है।

इसे जरूर पढ़ें: बेडरूम की खिड़कियों से जुड़े यह वास्तु टिप्स लाएंगे घर में सकारात्मकता


बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स

never place these things in bedroom vastu

  • इसके अलावा कुछ और चीजें भी आपके बेडरूम का वास्तु खराब कर सकती हैं और पति-पत्नी के बीच झगड़ों का कारण बन सकती हैं।
  • बेडरूम में कभी भी भगवान का मंदिर नहीं रखें। हालांकि कुछ लोग राधा-कृष्ण की मूर्ति या चित्र रखना पसंद करते हैं क्योंकि वो राधा-कृष्ण को प्रेम का प्रतीक मानते हैं। यदि वास्तु की बात करें तो ऐसी तस्वीर पूजा के कमरे में या लिविंग रूम में ही रखनी चाहिए।
  • बेडरूम की दीवारों पर गहरा रंग करने से बचें, उसकी जगह हल्का गुलाबी, पीला या हरे रंग का प्रयोग करें।
  • वास्तु विद्वानों के अनुसार बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां से बेड न दिखता हो। यदि जगह की कमी की वजह से इसे कमरे में रखना पड़े तो बेड ठीक इसके सामने नहीं होना चाहिए। आप रात के समय इसके शीशे को कपड़े से ढक दें।

यदि आप इन वास्तु टिप्स को अपनाकर बेडरूम में वस्तुएं रखेंगे तो दाम्पत्य जीवन खुशियों और प्रेम से भर जाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com, shutterstock.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।