is it good or bad to keep love symbols in bedroom

Bedroom Ka Vastu: क्या आप भी बेडरूम में रखती हैं लव सिंबल? रिश्ते में प्यार नहीं, बन सकती है दरार की वजह; जानें वास्तु नियम

बेडरूम को ज्यादातर वैवाहिक जीवन और मैरिड कपल से जोड़कर देखा जाता है और इसी वजह से अक्सर लोग बेडरूम में लव सिंबल रखते हैं, लेकिन वास्तु के नियमों का ध्यान न रखने पर ये सिंबल प्यार बढ़ाने की जगह रिश्ते में दरार भी पैदा कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 15:34 IST

वास्तु शास्त्र में हर एक चीज का अपना महत्व है। घर के हर कोने में रखी वस्तुएं हमारे जीवन पर गहरा असर डालती हैं। बेडरूम जिसे हम आराम और सुकून का स्थान मानते हैं, वहां रखी हर चीज का हमारे आपसी संबंधों पर प्रभाव पड़ता है। बेडरूम को ज्यादातर वैवाहिक जीवन और मैरिड कपल से जोड़कर देखा जाता है और इसी वजह से अक्सर लोग बेडरूम में लव सिंबल रखते हैं, लेकिन वास्तु के नियमों का ध्यान न रखने पर ये सिंबल प्यार बढ़ाने की जगह रिश्ते में दरार भी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि बेडरूम में लव सिम्बल्स रखते समय कौन सी बातों का ध्यान रखें।

बेडरूम में लव सिंबल रखने के वास्तु नियम

बेडरूम में लव सिंबल को हमेशा सही दिशा में रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इन्हें दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि यह दिशा रिश्ते और स्थिरता का प्रतीक है। अगर आप इसे गलत दिशा जैसे उत्तर-पूर्व में रखते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

kya bedroom mein love symbols rakhne chahiye

लव सिंबल जैसे कि मंदारिन बत्तख, कबूतर या हंस हमेशा जोड़े में ही रखने चाहिए। एक अकेला सिंबल रखने से अकेलेपन की भावना आ सकती है जो रिश्ते के लिए अच्छी नहीं है। ध्यान रखें कि ये मूर्तियां एक-दूसरे की तरफ देख रही हों, न कि एक-दूसरे से दूर।

यह भी पढ़ें: क्या अपने भी Whatsapp पर लगा रखी है ब्लैक Dp? जानें इसका आपकी लाइफ पर कैसे हो सकता है असर

बेडरूम में कांटेदार पौधे या कैक्टस कभी नहीं रखने चाहिए। ये पौधे रिश्ते में कड़वाहट और तनाव पैदा कर सकते हैं। इनकी जगह गुलाब या कोई अन्य सुगंधित फूल रखना शुभ होता है। फिश एक्वेरियम या पानी से जुड़ी कोई भी चीज बेडरूम में रखने से बचना चाहिए।

kya bedroom mein love symbols rakhna theek hai

लव सिंबल के रूप में गुलाबी क्वार्ट्ज का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पत्थर प्यार और सद्भाव को बढ़ाता है। इसके अलावा, बेडरूम में लाल, गुलाबी या पीला जैसे गर्म रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए जो रिश्ते में उत्साह और प्रेम बनाए रखते हैं। काले या भूरे जैसे गहरे रंगों से बचना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: घर की छत पर टॉयलेट बनाना शुभ है या अशुभ, जानें

किसी भी टूटी हुई मूर्ति, तस्वीर या पुरानी चीज को बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और रिश्ते में खटास ला सकती हैं। बेडरूम में शीशा ऐसी जगह पर नहीं लगाना चाहिए जहां से सोते हुए जोड़े का प्रतिबिंब दिखता हो।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

FAQ
क्या बेडरूम में मंदिर रखना सही है?
वास्तु अनुसार, बेडरूम में मंदिर नहीं रखना चाहिए। 
घर में बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए? 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना सबसे अच्छा माना जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;