कमरे की गर्मी ने लेटना-बैठना कर दिया है मुश्किल! रसोई में रखी 10 रुपये वाली इस एक चीज से पा सकती हैं राहत

Room Cooling Hacks: क्या आपके कमरे के बढ़ते तापमान ने लेटना-बैठना मुश्किल कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि पंखे और कूलर की हवा भी कुछ असर नहीं दिखा रही है। अगर हां, तो आप रसोई में रखी इस सफेद चीज का इस्तेमाल कर इससे निजात पा सकती हैं।
image

Summer Room Heat Reduce Hack: गर्मी के मौसम में तेज धूप और लू के कारण कमरा आग जैसा जलने लगता है। कहीं अगर घर एक मंजिल बना हो, तो रूम के अंदर बैठना मुश्किल हो जाता है। इस दौरान कमरे की दीवारें तंदूर जैसी जलने जलती है, जिससे न केवल दिन में बल्कि रात में भी कमरा में रहना मुश्किल हो जाता है। पंखे की हवा भी ऐसे लगती है मानो गर्म लगती है। कई बार, तो गर्मी इतनी ज्यादा लगती है, कि एसी बंद करते ही कमरा उबलने लगता है। ऐसे में कमरे की बंद दीवारों के बीच घुटन, पसीना और चिपचिपाहट महसूस होता है। इस समस्या से बचने के लिए खिड़की दरवाजे खोल देते हैं या फिर छत पर जाकर लेट जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस समस्या से राहत किचन में रखे नमक से पा सकती हैं। जी हां नमक से, चलिए इस लेख में जानते हैं कि कमरे में मौजूद गर्मी को नमक से कैसे दूर कर सकते हैं।

कमरे की गर्मी को कैसे करें दूर?

room heat reduce hack

धूप के कारण कमरे की दीवार गर्म हो जाती है, कमरे की गर्मी का कारण बनता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बार-बार फर्श पर पोछा और छत पर शाम, सुबह पानी डालते हैं ताकि कुछ ठंडक मिल सके। लेकिन इसके बाद भी यह समस्या जस-का-तस बनी रहती है। वहीं कुछ लोग इसके लिए बाजार से उपयोगी सामान खरीदकर लाते हैं ताकि इससे निजात पा सकें। लेकिन आपको बता दें कि महंगे प्रोडक्ट के बजाय आप 10 रुपये में मिलने वाले नमक से इससे छुटकारा पा सकती हैं।

नमक से कैसे दूर करें कमरे की गर्मी?

how to reduce room heat naturally

नमक में नमी को सोखने की खासियत होती है। जब कमरे में नमी और उमस बढ़ जाती है, तो यह दीवारों और फर्श पर चिपचिपाहट फैलाने लगती है, जिससे रूम का वातावरण और ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में अगर आप सही तरीके से नमक का इस्तेमाल करें, तो यह आपके कमरे से एक्स्ट्रा ह्यूमिडिटी खींच लेता है और हवा को हल्का और ताजगी भरा बना देता है। नमक हवा में मौजूद गर्मी और उमस को सोखकर कमरे के तापमान को कम करने में मदद करता है। जब नमक गांठ और गीला हो जाए, तो इसे बदलकर नया नमक रखें।

  • इस हैक को अपनाने के लिए नमक और 5-6 कटोरी लें।
  • अब नमक को कटोरी में भरकर हर एक कोने पर रखें।

इसे भी पढ़ें-कूलर चलाकर अभी से बढ़ा रहे हैं बिजली का बिल? जान लें बिना खर्च किए घर को ठंडा रखने के 3 असरदार टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • कमरे को ठंडा रखने के लिए सरल और आसान तरीका क्या है?

    कमरे को ठंडा रखने के लिए कटोरे में बर्फ भरकर पंखे के सामने रखें।
  • कमरे की गर्मी को दूर करने के लिए कितना नमक उपयोग करना चाहिए?

    आमतौर पर 2-3 चम्मच नमक पर्याप्त होता है, लेकिन यह कमरे के आकार और तापमान पर निर्भर करता है।