नैनीताल नाबालिग रेप केस: नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म ने पूरे शहर ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शांत वादियों के लिए जाना जाने वाला नैनीताल इन दिनों रोष में है। 12 साल की बच्ची के साथ हुई इस वीभत्स घटना ने एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा को सवालों के घेर में लाकर खड़ा कर दिया है। यहां एक 73 साल के मुस्लिम ठेकेदार पर 12 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप है। घटना 12 अप्रैल की बताई जा रही है। लेकिन, इसका खुलासा हाल ही में हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बच्ची सहम गई थी और इसलिए उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया था। चलिए, आपको बताते हैं पूरा मामला।
नैनीताल में नाबालिग से रेप का मामला आया सामने
नैनीताल में एक 12 साल की बच्ची संग रेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बच्ची जब घर लौट रही थी, तब पड़ोस में रहने वाले 73 वर्षीय उस्मान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसे 200 रुपये के नोट का लालच देकर, आरोपी ने उसे गाड़ी में बिठाया और फिर चाकू की नोंक पर उसके साथ रेप किया। इसके बाद बच्ची काफी दिनों तक डरी और सहमी रही और उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। जब बच्ची ने कुछ दिन बाद इस बारे में अपनी बड़ी बहन को बताया, तो फिर परिवारवालों ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन की तरफ से इस मामले में कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है और प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।
आखिर मासूमों के आंसुओं का जिम्मेदार कौन?
पिछले कुछ दिनों में बरेली, हाथरस, ठाणे, छत्तीसगढ़ और अब नैनीताल से इस तरह बच्चियों के संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके अलावा, बीते कुछ महीनों में वाराणसी, गुड़गांव, दिल्ली और भोपाल में महिलाओं के साथ रेप की खबरें सामने आई हैं। साल बीत रहे हैं...वक्त बदल रहा है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जगह बदलती हैं, आरोपी बदलते हैं और पीड़िताएं बदलती हैं...लेकिन अगर कुछ नहीं बदलता है, तो वह इस तरह के मामले हैं, जो महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें लेकर समाज की सोच पर सवाल खड़े करते ही हैं।
इस तरह की खबरें पढ़कर मेरे दिमाग में यह सवाल जरूर खड़ा होता है कि आखिर अभी इंसानियत और कितनी शर्मसार होगी...आखिर महिलाओं और यहां तक कि बच्चियों के साथ होती ये घटनाएं कभी रूकेंगी या नहीं? हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों