टीवी की पॉपुलर नागिन की असल जिंदगी की लव स्टोरी अधूरी रह गई है। दरअसल नागिन-3 में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया का अपने बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पवित्रा और उनके बॉयफ्रेंड पारस ने इंस्टा पर दोनों की साथ में फोटोज को डिलीट कर दिया है।
दोनों के ऐसा करने के बाद से ही उनके ब्रेकअप की अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों के अचानक अलग होने की क्या वजह है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पवित्रा पुनिया की प्रेम कहानी अधूरी रह गई है ऐसा उनके फैंस मान रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि वो कभी भी पारस के साथ रिलेशन में नहीं थी। वो उन्हें हमेशा से ही अपना दोस्त मानती थी।
पवित्रा और पारस की मुलाकात बॉक्स क्रिकेट लीग के सेट पर हुई थी। इसके बाद से वे काफी समय साथ में बिताने लगे थे लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशन को स्वीकारा नहीं था। सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में दिखने वाले तस्वीरें इनके रिश्ते की सच्चाई को बयां कर देती थीं।
कुछ दिनों पहले पवित्रा पारस के साथ गोवा हॉलिडे पर गई थीं। इस दौरान पवित्रा ने पारस के साथ कई बोल्ड फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसकी वजह से वे चर्चा में बनी रहीं। पवित्रा के बर्थडे पर पारस ने उनके लिए एक रोमांटिक मैसेज भी लिखा था जिसे अब हटा लिया गया है। आपको बता दें कि पारस छाबड़ा का नाम इससे पहले एक्ट्रेस सारा खान संग जुड़ चुका है और वहीं पवित्रा का नाम बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी के साथ जुड़ चुका है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।