सूरज ढलने के बाद करेंगी ये 6 काम तो मुसीबत में पड़ जाएंगी आप

भारतीय परंपराओं में एक परंपरा के अनुसार कुछ काम शाम के वक्‍त यानी सूरज ढलने के बाद नहीं करने चाहिए। अगर मना किया गया कोई काम शाम के वक्‍त किया जाता है तो ऐसी मान्‍यता है कि उस व्‍यक्ति के साथ कुछ गलत घट जाता है। तो चहिलए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं जो शाम के वक्‍त हरगिस नहीं करने चाहिए।

myth around few things not to do at evening   ()
myth around few things not to do at evening   ()

भारत एक ऐसा देश है जहां दिन, महीने और समय के हिसाब से सारे काम किए जाते हैं। अगर कोई भी काम इन तीन बातों को ध्‍यान में रख कर न किया जाए तो लोग उस काम को अशुभ मान लेते हैं। खासतौर पर भारतीय परंपराओं में एक परंपरा के अनुसार कुछ काम शाम के वक्‍त यानी सूरज ढलने के बाद नहीं करने चाहिए। अगर मना किया गया कोई काम शाम के वक्‍त किया जाता है तो ऐसी मान्‍यता है कि उस व्‍यक्ति के साथ कुछ गलत घट जाता है। मगर धार्मिक कराणों के साथ ही इनके पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी जुड़े हुए हैं। तो चहिलए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं जो शाम के वक्‍त हरगिस नहीं करने चाहिए।

myth around few things not to do at evening   ()

तुलसी का पेड़ नही तोड़ना चाहिए

शास्‍त्रों के अनुसार सूरज ढलने के बाद तुलसी के पत्‍तों को हाथ नहीं लगाना चाहिए। दरअसल तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में काफी महत्‍व दिया जाता है। इसकी कई वजह हैं। कुछ लोगों का मानना है कि तुलसी भगवान कृष्‍ण की पत्‍नी हैं इसलिए लोग इस पौधे को बहुत रिस्‍पेक्‍ट देते हैं। वहीं तुलसी एक औषधिक पौधा है इससे कई बीमारिया दूर होती हैं इसलिए भी तुलसी को बहुत महत्‍व दिया जाता है। मगर शास्‍त्रों के अनुसार तुलसी के पाधे को केवल सुबह के वक्‍त ही छुआ जा सकता है। शाम के वक्‍त तुलसी का पौधा आराम करता है। अगर शाम के वक्‍त इसे हाथ लगाया जाए तो इसका विपरीत असर पड़ता है। कहते हैं कि शाम के वक्‍त तुलसी को छूने से व्‍यक्ति बीमार पड़ सकता है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक तथ्‍य भी है। दरअसल शाम के वक्‍त पेड़ पौधे कार्बनडाईऑक्‍साइड गैस छोड़ते हैं। मनुष्‍य के लिए यह गैस जहर की तरह होती है और शरीर में इसकी अधिक मात्रा पहुंचने पर मृत्‍यु भी हो सकती है। इसलिए शाम के वक्‍त तुलसी के पौधे के ही पास नहीं बल्कि किसी भी पेड़ पौधे के नजदीक नहीं जाना चाहिए।

Read More:बीमारियां भूल जाएंगी अगर हर सुबह खाएंगी तुलसी के पत्ते

myth around few things not to do at evening   ()

सोना नहीं चाहिए

कई महिलाओं की आदत होती है कि शाम के समय घर का सारा काम निपटाने के बाद वे कुछ समय के लिए सो जाती हैं। वहीं वर्किंग वुमन भी शाम को ऑफिस से घर लौट कर कुछ समय के लिए सोना पसंद करती हैं। शास्‍त्रों के अनुसार शाम के वक्‍त जो व्‍यक्ति सोता है उसका दिमाग भ्रष्‍ट हो जाता है। मैडिकली देखा जाए तो शाम के वक्‍त सोने से रात को नींद नहीं आती और अगर आ भी जाती है तो बहुत अच्‍छी नींद नहीं आती। ऐसे में सुबह उठने पर नींद अधूरी सी लगती है और दिनभर थकावट महसूस होती है।

Read More:आठ घंटे सोना स्‍वास्‍थ के लिए होता है फायदेमंद महज एक मिथ है

myth around few things not to do at evening   ()

शाम के वक्‍त नाखून नहीं काटने चाहिए

बहुत से लोगों की आदत होती है कि दिन में समय नहीं मिले तो रात में ही नाखून काटने बैठ जाते हैं, लेकिन रात को नाखून काटना अशुभ माना जाता है। इसी प्रकार नाखून काटकर तुरंत स्नान करना भी अपशकुन माना जाता है। नाखून काटकर स्नान तब किया जाता है, जब घर परिवार में किसी की मृत्यु होती है। रात में नाखून काटने से लक्ष्मी घर से चली जाती है और स्वास्थ्य की हानि होती है।

myth around few things not to do at evening   ()

झाड़ू नहीं लगानी चाहिए

ऐसा भी कहा जाता है कि शाम के वक्‍त घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए चाहे घर कितना भी गंदा हो रहा हो। ऐसी मान्‍यता है कि शाम के वक्‍त घर में झाड़ू लगाने से घर का धन भी साथ ही चला जाता है। क्‍योंकि यह वक्‍त माता लक्ष्‍मी के आराम का वक्‍त होता है और वो किसी भी रूप में किसी के भी घर आराम फरमाने पहुंच जाती हैं। मगर वैज्ञानिक कहते हैं कि शाम के वक्‍त डस्‍ट जमीन पर चिपक जाती है और अगर इस समय डस्‍ट को हटाया जाता है तो वह हटने की जगह हवा में ही घर के अंदर उड़ती रहती है जो स्‍वास्‍थ के लिए हानिकारक होता है। इसलिए शाम के वक्‍त झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। हां, चाहें तो गीले कपड़े से फर्श को साफ किया जा सकता है।

myth around few things not to do at evening   ()

बत्‍ती नहीं बुझानी चाहिए

शाम के वक्‍त घर में अंधेरा नहीं करना चाहिए । ऐसी मान्‍यता है कि शाम के वक्‍त अगर घर में लाइट न जलाई जाए तो कोई अशुभ घटना घट जाती है या कोई अशुभ समाचार मिलता है। ऐसा भी कहा जाता है कि शाम के वक्‍त जिस घर में अंधेरा होता है उस घर शैतान रहता है। मगर वैज्ञानिकों की माने तो सूरज ढलने के बाद घरों में भी अंधेरा हो जाता है और अच्‍छे से दिखाई नहीं देता। ऐसे में अगर लाइट न जलाई जाए तो अंधेरे में सारे काम बिगड़ जाते हैं और आंखों की रौशनी भी कमजोर हो जाती है।

myth around few things not to do at evening   ()

सोच समझ कर बोलना चाहिए

हिंदू धर्म के ग्रंथो में यह बात भी लिखी हुई है कि अगर आप शाम के वक्‍त कुछ बोलते हैं तो उस बात के सत्‍य हो जाने की बहुत संभावनाएं होती हैं। कहा जाता है कि शाम के वक्‍त माता सरस्‍वती गलें में वास करती हैं और आदमी शाम के वक्‍त कहीं कोई न कोई बात जरूर सत्‍य हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि शाम के वक्‍त हमेशा अच्‍छा अच्‍छा ही बोलना चाहिए। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि शाम के वक्‍त हम जो भी बातें करते हैं वो हमारे सब कॉन्शियस माइंड में रह जाती हैं और रात में सोते वक्‍त कभी कभी उन्‍हीं बातों से जुड़ा सपना आता है। अगर बात बुरी है तो बुरा ही सपना आता है। सपना खराब होता है तो इसका असर नींद पर भी पड़ता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP