पाकिस्तान के मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी ने कर लिया था एक इंडियन से प्यार, कुछ ऐसी है दीना वाडिया की प्रेम कहानी

मोहम्मद अली जिन्ना और रति जिन्ना की लव स्टोरी के बारे में तो अधिकतर लोग जानते हैं जब उन्होंने एक पारसी लड़की को अपनी दुल्हन बना लिया था, लेकिन उनकी बेटी की लव स्टोरी भी बहुत ही रोचक रही है। 

Life of Dina jinnah
Life of Dina jinnah

पाकिस्तानी सीमा हैदर अपने प्यार के लिए हिंदुस्तान आईं और तब से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीमा अकेली नहीं हैं जो इस तरह अपने प्यार के लिए सीमा पार कर गईं। पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच सबसे फेमस लव स्टोरीज में से एक रही है पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना जिन्ना और नेविल वाडिया की लव स्टोरी। 15 अगस्त 1919 को पैदा हुई दीना का जन्मदिन भारत की आजादी के दिन ही था। दीना की मृत्यु 2017 में लंदन में हुई थी।

दीना जिन्ना ने अपने पिता से अलगाव कर शादी की थी। गौरतलब है कि दीना मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी थीं। उन्होंने पारसी बिजनेसमैन नेविल वाडिया से शादी की और पार्टीशन के बाद भी भारत में ही रहीं। दीना के बेटे नुसली वाडिया और पोते नेस और जेह वाडिया भी बहुत चर्चित बिजनेसमैन हैं। आपको बताते चलें कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया का रिलेशनशिप भी एक समय में सुर्खियों का हिस्सा रहा था।

दीना जिन्ना और नेविल वाडिया की मुलाकात और प्यार

दीना की मां रति जिन्ना और पिता मोहम्मद अली जिन्ना की अनबन शादी के बाद ही शुरू हो गई थी। दीना के जन्म के कुछ समय बात रति ने जिन्ना को छोड़ दिया और अलग रहने लगीं। हालांकि, दीना जब 10 साल की थीं तब ही उनकी मां का देहांत हो गया और दीना की जिम्मेदारी जिन्ना और उनकी बहन फातिमा ने ली।

dina jinnah life

इसे जरूर पढ़ें- जानें पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना और रति जिन्ना की इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के बारे में

दीना को शुरुआत से ही इस्लामिक परवरिश मिली, लेकिन दीना अपने पिता से अलग-अलग ही रहती थीं।

साल 1936 में दीना की मुलाकात नेविल से हुई। नेविल के पिता पारसी थे और मां ईसाई। नेविल के पिता नेस वाडिया उस वक्त मुंबई के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट थे। ये वो दौर था जब मोहम्मद अली जिन्ना अपनी बेटी की जगह पाकिस्तान बनाने पर ध्यान दे रहे थे। दीना ने अपनी मां के परिवार के साथ भी वक्त बिताना शुरू कर दिया था और फिर नेविल से मिलने के बाद उनकी जिंदगी की कमी पूरी हो गई।

उन्हें अपने से बड़ी उम्र का इंसान चाहिए था जो उन्हें सहारा दे सके और दीना ने नेविल को पसंद कर लिया।

पिता से अनबन के बाद दीना जिन्ना ने किया था नेविल वाडिया से ब्याह

आजाद भारत के पहले सुप्रीम कोर्ट जज (1947-1958) एम.सी.छागला की ऑटोबायोग्राफी 'Roses in December' में इस किस्से का जिक्र है। उसमें लिखा है कि जब दीना ने अपने पिता से पारसी बिजनेसमैन नेविल से शादी की इच्छा जताई थी तब मोहम्मद अली जिन्ना बहुत नाराज हुए थे। जिन्ना ने दीना से कहा था, "पूरे देश में लाखों मुस्लिम लड़के हैं, तुमने उनमें से किसी को क्यों नहीं चुना।" इसपर दीना ने पलट कर जवाब दिया था, "भारत में लाखों मुस्लिम लड़कियां थी, लेकिन आपने भी तो उनमें से एक से ही शादी की थी।" इसपर जिन्ना ने जवाब दिया था, "वह मुसलमान बन गई थी।"

Mohammad ali jinnah and dina jinnah

इसी किताब के हवाले से यह बताया जाता है कि जब दीना ने नेविल से शादी की तब जिन्ना ने उनसे कहा था कि अब वो उनकी बेटी नहीं रहीं। उनके रिश्ते को लीगल मामलों के तहत भी देखा गया क्योंकि पाकिस्तानी नियम कहते हैं कि अगर कोई इस्लामी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे पैतृक सम्पत्ति से बेदखल किया जा सकता है। दीना के मामले में, मुस्लिम महिला का गैर मुस्लिम सदस्य से शादी करना इस्लामी नियमों के खिलाफ था।

1938 में मुंबई के चर्च में इन दोनों की शादी हुई। माना जाता है कि जिन्ना और दीना के बीच दूरियां भी उसी दौर से शुरू हुईं।

इसे जरूर पढ़ें- सीमा से पहले शुमाइला और इकरा भी पाकिस्तान से आई थीं भारत, ऐसा था प्रेम कहानी का अंजाम

दीना और नेविल की अनबन और अलगाव

दीना और नेविल की शादी में शुरुआती दौर में तो सब कुछ ठीक रहा। दोनों के दो बच्चे थे नुसली और डायना वाडिया। हालांकि, कुछ समय बीतते ही दोनों के बीच दूरियां आ गईं। 1943 में दीना नेविल से अलग हो गईं, लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त तलाक गैरकानूनी था।

शादी के बाद दीना और जिन्ना का रिश्ता जो टूटने लगा था वो तलाक के बाद वापस से बेहतर होने लगा। दीना और जिन्ना की आखिरी मुलाकात 1946 में हुई थी। उस वक्त दीना लंदन जाने के लिए तैयार थी। दीना की डायरी से पता चला था कि वो जिन्ना की मौत के समय और 2004 में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने भी पाकिस्तान गई थीं। पाकिस्तान के बनने पर दीना ने जिन्ना को एक खत भी लिखा था जिसमें उन्होंने जिन्ना को मुबारकबाद दी थी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP