herzindagi
mrunal thakur sonagachi main

जब सोनागाची की लड़कियों से मिली फ़िल्म ‘लव सोनिया’ की मृणाल ठाकुर

 मृणाल भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाची से निकली लड़कियों से मिलने एक NGO गई थीं, इनसे मिलने का अनुभव कैसा रहा, आइए जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2019-02-28, 10:02 IST

पिछले साल फ़िल्म ‘लव सोनिया’ में दिखाई दीं मृणाल ठाकुर जल्द ही रितिक रोशन के साथ फ़िल्म ‘सुपर 30’ में नज़र आने वाली हैं। मृणाल की पहली बॉलीवुड फ़िल्म ‘लव सोनिया’ में उन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जो कभी ज़बरदस्ती सेक्स रैकेट का हिस्सा बन जाती हैं तो कभी मजबूरी से रेड लाइट एरिया में अपना घर बना लेती हैं।

mrunal thakur sonagachi inside

हाल ही में इस बारे में मृणाल ने हमसे बात की। उन्होंने बताया कि फ़िल्म के दौरान ऐसी कई औरतों से मिली और उनकी ज़िन्दगी देखकर उन्हें बहुत दुःख हुआ। मृणाल ने यह भी कहा कि हमें अपनी ज़िन्दगी से बहुत सी शिकायतें होती हैं मगर, इन औरतों से मिलने के बाद उन्हें अपनी ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं है, उनके पास जो भी जितना भी है वो उससे ख़ुश हैं। बता दें कि मृणाल भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाची से निकली लड़कियों से मिलने एक NGO गई थीं, आइए जानते हैं उनका अनुभव- 

सिर्फ 100-200 रुपयों के लिए खो देती हैं सब कुछ

मृणाल ने कहा कि हम जब वहां गए तो हमने बहुत कोशिश की कि उन सभी से अच्छी तरह खुलकर बात हो मगर, एक दिन में या कुछ घंटों में यह नहीं हो पाया। वहां की लड़कियां जल्दी से किसी पर विश्वास नहीं करतीं और ना ही किसी बाहर वाले से बात करती हैं। दो तीन दिनों तक उनसे लगातार मिलने पर मैंने उन्हें पाना दोस्त बनाया और यह जानकार मुझे बहुत रोना आया कि सिर्फ 100-200 रुपयों के लिए वो अपना सब कुछ खो देती हैं और धीरे-धीरे ये उनकी मजबूरी बन जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Women Inspiration: स्नेहा बनीं देश की पहली ऐसी महिला, जिसकी नहीं है कोई जाति या धर्म

यंग लड़कियों को बहुत टॉर्चर किया जाता है  

mrunal thakur sonagachi inside

मृणाल ने आगे कहा कि मैंने उनसे बहुत बातें कीं, धीरे-धीरे वो हंसने बोलने लगीं और फिर उन्होंने मुझे बताया कि सोनागाची में यंग लड़कियों को बहुत टॉर्चर किया जाता है। कभी-कभी एक दिन में वो 40 से 50 मर्दों का खिलौना बनती हैं और कई लड़कियां ऐसे में अपना मानसिक संतुलन खो देती हैं और कुछ तो आत्महत्या भी कर लेती हैं।

 

उन्होंने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया

मृणाल ने बताया कि उन्होंने उन लड़कियों से बहुत कुछ सीखा। किसी भी हालत में खुश रहना और अपने आसपास के लोगों को भी खुश रखने का हुनर वो बहुत अच्छी तरह जानती हैं। हमने साथ में मिष्टी दोही खाया, पान खाए, मैंने उनसे सोनागाची के कुछ टिपिकल वर्ड्स भी सीखे जो फ़िल्म में मेरे काम आए। हमने साथ में खाना खाया, तांगे की सवारी की। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।