मदर्स डे साल 2025 में 12 मई को है। ऐसे में, हर कोई अपनी मां को खास महसूस कराने के लिए अभी से प्लानिंग में लगे हैं। कुछ लोग अपनी मां को कहीं घुमाने ले जाते हैं, तो कुछ घर में ही शानदार तरीके से इस खास दिन को सेलिब्रेट कर यादगार बनाना पसंद करते हैं। कई लोग तो मदर्स डे के इस खास मौके पर मां को महंगे सोने-चांदी की ज्वेलरी तोहफे देते हैं। हालांकि, ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है कि मां को प्यार दिखाने के लिए आप बहुत खर्च ही करें। आप अपनी बजट के अनुसार भी काम कर सकती हैं। अगर आपका बजट कम है और आप अपनी मां को कुछ यूनिक तोहफा देना चाहती हैं, तो आप कस्टमाइज्ड तोहफे दे हैं, जिन्हें देकर आपकी मां भी बेहद खुश हो जाएंगी। आइए कुछ ऐसे दिल को छू लेने वाले कस्टमाइज्ड गिफ्ट आइडियाज के बारे में जानते हैं, जिनसे आपकी मां का मदर्स डे और भी खास बन जाएगा।
मां को दे सकती हैं ये कस्टमाइज्ड तोहफे
कस्टमाइज्ड फोटो एल्बम या स्क्रैपबुक
अपनी पसंदीदा पारिवारिक तस्वीरों को इकट्ठा करें और एक सुंदर एल्बम या स्क्रैपबुक बनाएं। हर तस्वीर के साथ प्यारी यादें और कैप्शन लिखें। यह एक अनमोल और व्यक्तिगत तोहफा होगा जिसे वह हमेशा संजो कर रख सकती हैं।
नाम या संदेश वाला मग
एक साधारण मग को खास बनाकर आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकती हैं। उस पर अपनी मां का नाम, एक प्यारा संदेश या कोई खास तस्वीर प्रिंट करवाएं। हर सुबह चाय या कॉफी पीते समय यह उन्हें आपकी याद दिलाएगा। मां के लिए यह एक खूबसूरत और स्पेशल तोहफा साबित हो सकता है।
कस्टमाइज्ड कुशन कवर
उनकी पसंदीदा तस्वीर और उनके नाम के साथ आप एक कुशन कवर बनवा सकते हैं। इस मां के लिविंग रूम या बेडरूम में रखकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। आप चाहें तो इसमें अपने साथ की तस्वीरें लगा सकते हैं। यह तोहफा मां के लिए बेहद खास होगा और वे बहुत खुश भी होंगी।
फोटो पजल और वुडन फ्रेम
आप अपनी मां के साथ की यादगार तस्वीर को पजल में बदल सकते हैं। इसे एक साथ बैठकर सेट करना एक मजेदार तरीका होगा। इससे आपको मां के साथ बैठकर समय बिताने का भी मौका मिलेगा और आपकी मां के लिए मदर्स डे का यह दिन भी खास बन जाएगा। इसके अलावा, आप एक लकड़ी का फोटो फ्रेम चुनकर उस पर एक छोटा सा प्यार भरा संदेश उकेर सकते हैं। इसमें एक प्यारी सी पारिवारिक तस्वीर लगावा सकते हैं।
कस्टमाइज्ड कैलेंडर या मोमबत्ती
पूरे साल की तस्वीरों वाला एक कैलेंडर बनवाएं, जिसमें हर महीने की तस्वीर अलग हो। आप इसमें महत्वपूर्ण तारीखों को भी हाइलाइट कर सकते हैं। यकिन मानिए यह सबसे यूनिक तोहफा हो सकता है। इसके अलावा, मदर्स डे पर मां को तोहफे में सुगंधित मोमबत्ती दे सकते हैं। उसके जार पर एक छोटा सा प्यारा संदेश या उनका नाम लिखवाएं। यह उन्हें प्यार का एहसास दिलाएगा।
इसे भी पढ़ें-मदर्स डे पर अपनी सासु मां को गिफ्ट करें ये 6 तरह की खूबसूरत साड़ी, खूश हो जाएंगी आपकी मम्मी जी
नाम या अक्षर वाला लॉकेट
सोने या हीरे के बजाय, आप एक सुंदर लॉकेट चुन सकते हैं, जिस पर उनकी आद्याक्षर या पूरा नाम लिखा हो। यह एक क्लासी और पर्सनलाइज तोहफा हो सकता है। आपकी मां के लिए नाम की लेटर या नाम वाला यह तोहफा बेहद खास हो सकता है। आप चाहें तो मां और बेटे या बेटी की चित्र वाली लॉकेट भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-फूल, केक और कार्ड से हटकर 500 रुपये के बजट में खरीदें ये यूनिक गिफ्ट्स
हाथ से पेंट की हुई वस्तुएं
मदर्स डे पर मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप एक साधारण प्लेट, मग या कैनवास को अपने हाथों से पेंट करके उन्हें एक अनूठा और व्यक्तिगत तोहफा दे सकती हैं। कस्टमाइज्ड तोहफों से न केवल आपकी मां खुश होंगी, बल्कि उन्हें यह भी महसूस होगा कि आपने उन्हें कितना सोचा और प्यार किया है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये तोहफे आपके बजट पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें-Mothers Day 2025 Surprise Ideas: गोल्ड की ज्वेलरी नहीं! मदर्स डे पर अपनी मां को दें इन शानदार तरीकों से सरप्राइज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों