मदर्स डे पर मां को ये गिफ्ट भी दिए जा सकते हैं। स्पा सेशन, कुकिंग या बेकिंग क्लास, किताबें या मैगजीन का सब्सक्रिप्शन, फिटनेस ट्रैकर, हेडफोन या वायरलेस ईयरबड। लेकिन इन सब के अलावा भी आप चाहें तो मदर्स डे पर मां को सेहत से जुड़ा हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट दिया जा सकता है। कई तरह की स्वास्थ्य बीमा योजनाएं उपलब्ध हैं, जैसे कि व्यक्तिगत योजनाएं, समूह योजनाएं और सरकार प्रायोजित योजनाएं।
इनमें से कुछ सरकारी योजनाएं ये हैं
- आयुष्मान भारत योजना
- आम आदमी बीमा योजना
- मुख्यमंत्री व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना
- प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनते समय, यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी मां की जरूरतों के लिए कौन सी योजना सबसे अच्छी है। हर तरह की योजना में अलग-अलग फायदे और खासियत होती हैं। हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, डॉक्टर के परामर्श और लैब टेस्ट के खर्च को कवर करते हैं और असीमित टेली-कंसल्टेशन भी मुहैया कराते हैं। इनसे प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप भी कराया जा सकता है, जिससे बीमारियों का जल्दी पता चल जाता है और उनसे बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं।
पॉलिसीबाजार.कॉम के बिजनेस हेड-हेल्थ इंश्योरेंस, सिद्धार्थ सिंघल भी कहते हैं कि स्वास्थ्य बीमा आपकी मां के लिए एक अमूल्य उपहार हो सकता है, जो उन्हें जरूरत के समय बेहतर चिकित्सा सुविधा दे सकता है। सिद्धार्थ सिंघल के मुताबिक परिवार फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस योजना और सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस योजना आपकी मां के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
मदर्स डे पर स्वास्थ्य बीमा से मां को वित्तीय सुरक्षा मिलती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज मिल सकता है। साथ ही, स्वास्थ्य बीमा कोविड-19 के लिए भी कवरेज देता है। आप अपने मौजूदा फैमिली फ्लोटर प्लान में मां को शामिल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले बीमा प्रदाता से अधिकतम आयु मानदंड की जांच कर लें। अलग से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेना भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इससे फ़ैमिली फ़्लोटर प्लान का प्रीमियम बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: Mother's Day 2024: 'मदर्स डे' के मौके पर मां के साथ करना चाहती हैं मेमोरेबल टाइम स्पेंड, इन चार चीजों का करें प्लान
कुछ और हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ये हैं
- फ़्यूचर जनराली हैल्थ टोटल मैडिक्लेम इंश्योरेंस
- स्टार हेल्थ इंश्योरेंस की सीनियर सिटीज़ंस रेड कार्पेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
- फ़्यूचर जनरली हेल्थ एब्सोल्यूट
- परिवार फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस योजना
- सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस योजना
कौन सा हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए?
- हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनते समय, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। योजना में आपकी मां के लिए जरूरी सेवाएं और उपचार शामिल हों। जैसे, डॉक्टर के पास जाना, दवाएं लेना, और अस्पताल में भर्ती होना।
- योजना का मासिक प्रीमियम, कटौती योग्य और अपनी जेब से होने वाले खर्चों पर विचार करें। प्रीमियम आपकी मां के बजट के मुताबिक होना चाहिए।
- कंपनी के नेटवर्क अस्पतालों में आपकी मां के पसंदीदा डॉक्टर और अस्पताल हों।
- कंपनी की प्रतिष्ठा और ग्राहक समीक्षा और रेटिंग की जांच करें। यह तय करने के लिए कि यह एक विश्वसनीय विकल्प है।

इसे भी पढ़ें: मैटरनिटी इंश्योरेंस लेने से पहले जरूर जान लें ये 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट
मदर्स डे पर मां को सेहत से जुड़े कुछ और गिफ्ट भी दिए जा सकते हैं
हेल्थ चेकअप, बोन डेंसिटी चेकअप, बीपी चेकअप, कोलेस्ट्रॉल चेकअप, ब्लड ग्लूकोज चेकअप, मैमोग्राम चेकअप, पेडोमीटर, स्मार्टवॉच, नी पैड और नेक पिलो।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
\
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों