
भारत में जब भी बात किसी महंगी चीज़ और लैविश लाइफस्टाइल की आती है तो अंबानी परिवार का नाम आ ही जाता है। देश के दूसरे सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार के घर में हाल ही में खुशियां आई हैं। अपने पोते पृथ्वी आकाश अंबानी का पहला जन्मदिन मनाने के बाद अब मुकेश और नीता अंबानी नाना-नानी भी बन गए हैं। ईशा अंबानी पीरामल ने 19 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। बेटी आदिया और बेटा कृष्णा माता-पिता के साथ दादा-दादी और नाना-नानी के लिए भी खुशियों का पिटारा लेकर आए हैं।
वैसे तो सोशल मीडिया पर, न्यूज चैनलों पर नए माता-पिता को बधाई देने का दौर चल रहा है, लेकिन इस मौके पर हम न्यू मॉम ईशा अंबानी की बात करते हैं। ईशा अंबानी की लैविश लाइफस्टाइल को लेकर कई बातें चलती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पास पांच सबसे महंगी चीज़ें क्या हैं? चलिए हम आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ जानकारी।
कीमत- 1000 करोड़
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट बताती है कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का घर गुलिता 452 करोड़ रुपए के लगभग का है। इसे आनंद पीरामल के पिता अजय पीरामल ने ईशा की शादी के मौके पर गिफ्ट किया था।

50 हज़ार स्क्वेयर फिट के एरिया में बना ये घर क्लासिक मॉडर्न हाउस है जो ईशा की पर्सनालिटी को सूट करता है। अगर आप इसे बाहर से देखेंगे तो इसका स्ट्रक्चर कांच के बड़े-बड़े वास के डिजाइन से इंस्पायर्ड दिखेगा।
ये घर मुंबई के वर्ली इलाके में है और इससे बांद्रा-वर्ली सीलिंक साफ नजर आता है।
एक रिपोर्ट बताती है कि 2012 में जब इसे खरीदा गया था तब इसकी कीमत 450 करोड़ थी और अब इसकी कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपए है। इस प्रॉपर्टी को हिंदुस्तान यूनिलिवर द्वारा बनाया गया था। इसका आर्किटेक्चर लंदन स्थित एंटरप्राइज Eckersley O’Callaghan ने किया था।
इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी की लाडली ईशा ऐसे जीती हैं अपनी जिंदगी
कीमत- 10-11 करोड़ के बीच
इस गाड़ी की कीमत इसलिए बढ़ सकती है क्योंकि इसे अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करवाया जा सकता है। इसे अंबानी परिवार द्वारा 2015 में खरीदा गया था और ईशा और आनंद के गराज की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक ये भी है।

इस गाड़ी में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं और इसमें 12 सिलेंडर वाला वी शेप इंजन भी है जो 523 बीएचपी की पावर देता है। आपको बताते चलें कि ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है।
कीमत- 10-15 करोड़
फेमस लाइफस्टाइल वेबसाइट Elle ने श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में ईशा अंबानी के लुक को देखते हुए उनकी ज्वेलरी की कीमत को डिकोड किया था। इसकी कीमत लगभग 10-15 करोड़ के बीच बताई थी हालांकि, इसमें कमरबंद की कीमत शामिल नहीं थी जो इस प्राइस रेंज को और ज्यादा बढ़ा देगा। ईशा अंबानी ने विक्टोरियन स्टाइल मांगटीका के साथ झुमका इयररिंग्स, मल्टी लेयर नेकलेस शामिल था।

कीमत- 90 करोड़
ईशा अंबानी की शादी हिंदुस्तान की सबसे बड़ी शादियों में से एक रही है। बियॉन्से की परफॉर्मेंस से लेकर सभी ए-स्टार सेलेब्स को शादी में बुलवाने तक ईशा अंबानी की शादी किसी प्रिंसेस वेडिंग से कम नहीं रही है। 2018 में हुई इस शादी ने बहुत अटेंशन पाई।

ईशा अंबानी का वेडिंग लुक भी कुछ कम नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका लहंगा 90 करोड़ का था। इस लुक में नीता अंबानी की 35 साल पुरानी बंदिनी साड़ी को भी जोड़ा गया था और इसे डिजाइनर डुओ अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।
इसे जरूर पढ़ें- नाना-नानी बने मुकेश और नीता अंबानी, बेटी ईशा ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म
कीमत- 4 करोड़
ईशा अंबानी के कार कलेक्शन में बेंटले की गाड़ी भी है। मुकेश अंबानी की लाडली के कार कलेक्शन में एक एस्टन मार्टिन रैपिड गाड़ी भी है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत 4-4 करोड़ के आस-पास है। इसे सुपरकार कहा जाए तो कम नहीं होगा क्योंकि ये गाड़ी 0 से 100 की स्पीड में 4.5 सेकंड में ही पहुंच जाती है।
ईशा अंबानी के इस एक्सपेंसिव कलेक्शन के बारे में आपकी राय क्या है इसे हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।