मानसून का मौसम चिलचिलाती गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन यह अनोखी चुनौतियां लेकर आता है। मानसून को सबसे ज्यादा कोसा तब जाता है, जब कपड़े धोने की बात आती है। इस दौरान बढ़ी हुई नमी और बार-बार होने वाली बारिश के कारण कपड़े सुखाना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, बरसात में कपड़े गीले रह जाते से उनमें से बदबू आ सकती है।
कई बार उनमें फफूंद भी लग जाती है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप कपड़ों को साफ और फ्रेश रखने में कामयाब होंगे। ये लॉन्ड्री हैक्स आपके काम को आसान बनाएंगे।
मानसून के दौरान हाई ह्यूमिडिटी के स्तर के कारण कपड़ों को घर के अंदर सुखाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में जिस कमरे में आप अपने कपड़े सुखाते हैं, वहां डीह्यूमिडिफायर या पंखा लगाएं। डीह्यूमिडिफायर हवा में नमी के स्तर को कम करेगा, जिससे कपड़े सुखाने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। पंखा हवा को प्रसारित करके मदद करता है, जिससे कपड़े जल्दी सूखते हैं।
बार-बार होने वाली बारिश की वजह से बाहर कपड़े सुखाने का काम नहीं होता। घर के अंदर कपड़े सुखाने की रस्सी या सुखाने का रैक लगाएं। हवा के बहाव को बढ़ाने के लिए इसे खिड़की या पंखे के पास रखें। यह सेटअप सुनिश्चित करता है कि आपके कपड़े बारिश में भीगने से बचकर आसानी से सूख सकें।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Hacks: ये लॉन्ड्री हैक्स मानसून में करेंगे आपकी मदद, कपड़ों से भी नहीं आएगी बदबू
आपकी वॉशिंग मशीन में स्पिन साइकिल अतिरिक्त पानी को निकालने का काम करती है। इससे बरसात में भी कपड़े जल्दी सूख सकते हैं। अपने कपड़ों से जितना संभव हो सके उतना पानी निकालने के लिए अपनी वॉशिंग मशीन की सबसे ज्यादा स्पिन सेटिंग का इस्तेमाल करें। इससे कपड़ों को हवा में सुखाने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।
क्या किसी कपड़े का कोई हिस्सा गीला रह गया है? इसे जल्दी सुखाने के लिए आप कपड़ों को स्री कर सकते हैं। आयरन करने से नमी इवेपोरेट हो जाती है और बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया भी मर जाते हैं। जब कपड़े थोड़े नम हों, तो उन्हें सुखाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उन्हें आयरन करें। इससे न केवल सुखाने की प्रक्रिया तेज होती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित होता है कि आपके कपड़े सिलवटों से मुक्त हों और उनमें ताजी खुशबू बनी रहे।
ये घरेलू नुस्खे फफूंदी को रोकने के साथ-साथ कपड़े साफ करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, कपड़े धोने के बाद आने वाली बदबू भी कपड़ों से नहीं आती। रिंस साइकिल के दौरान अपने कपड़ों में एक कप सफेद सिरका या एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। सिरका एक प्राकृतिक फैब्रिक सॉफ्नर और दुर्गन्धनाशक के रूप में काम करता है, जबकि बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करता है और कपड़ों को अधिक प्रभावी ढंग से साफ करने में मदद करता है।
ओवरलोड करने से कपड़े धोने में मशीन को मुश्किल होती है। इससे कपड़े ढंग से साफ नहीं होते और न ही उनसे पानी अच्छी तरह से निकल पाता है। यह देखने के लिए लिए कि कपड़े अच्छी तरह से साफ हो गए हैं और स्पिन साइकिल के दौरान अतिरिक्त पानी ढंग से निकाला जाता है, थोड़े-थोड़े बैच में कपड़े धोएं। इससे कपड़े जल्दी सूखने में मदद मिलती है।
गर्म पानी नमी वाली परिस्थितियों में पनपने वाले बैक्टीरिया और फंगस को मारने में मदद करता है। इससे आपके कपड़ों में किसी तरह की दुर्गंध नहीं आती। अगर फैब्रिक केयर लेबल आपको अनुमित देता है, तो अपने कपड़ों को गुनगुने या गर्म पानी में धोएं। यह खास तौर पर तौलिये, मोजे और अंडरगारमेंट जैसी चीजों के लिए उपयोगी है, जिनमें दुर्गंध आने की संभावना होती है।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Hacks: नमी के कारण कपड़े से आने लगी अजीब गंध, मसालदानी में रखें इन मसालों का करें इस्तेमाल
नमी की वजह से कपड़ों में दुर्गंध आ सकती है। एसेंशियल ऑयल कपड़ों की महक को ताजा रखने में मदद करते हैं। आप सुगंधित पाउच या लैवेंडर, नीलगिरी या टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें अपनी अलमारी में या कपड़े सुखाने वाले रैक पर रखें। ये प्राकृतिक खुशूब आपके कपड़ों को नमी वाली परिस्थितियों में भी अच्छी महक देती रहेंगी।
अपने कपड़ों को मेंटेन करने के लिए उन्हें ठीक से सुखाना जरूरी है। कपड़ों में ज्यादा रिंकल्स उन्हें खराब कर सकते हैं, इसलिए हर धुलाई के बाद आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके भी उन्हें सुखा सकते हैं। यह रिंकल्स की अपीयरेंस को कम करता है। इससे कपड़े सूखने के बाद उनमें रिंकल्स नहीं पड़ते है। इसके बाद, आप उन्हें आयरन कर सकते हैं।
अब आप भी मानसून में इन हैक्स को आजमाकर देखें और अपने काम को आसान बनाएं। अगर ऐसा कोई लॉन्ड्री हैक आपको भी मालूम है, तो हमारे साथ शेयर जरूर करें।
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।