Monica O My Darling Trailer: इस मर्डर मिस्ट्री में दिखेंगे राजकुमार राव और हुमा कुरैशी, जानिए क्या है खास

Monica O My Darling Trailer: राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की  'मोनिका ओ माय डार्लिंग' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 

monica o my darling movie cast

राजकुमार राव और हुमा कुरैशी जल्द ही 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' फिल्म में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे फैंस ने काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक वासन बाला हैं।

इस डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री में राजकुमार राव, राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी और सिकंदर खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री में राजकुमार राव और हुमा कुरैशी एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर भी काफी इंट्रस्टिंग नजर आ रहा है। फिल्म को लेकर राजकुमार राव और हुमा कुरैशी भी काफी एक्साइटेड हैं और लगातार मूवी के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

'मोनिका ओ माय डार्लिंग' फिल्म का मजेदार ट्रेलर

जिस तरह से ट्रेलर अंधाधुन में डार्क कॉमेडी देखने को मिली थी उसी तरह से इस ट्रेलर में भी अंदाज नजर आ रहा है। इस मूवी के ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार राव हुमा कुरैशी के जाल में फंस गए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।

वही सिकंदर खेर उसे एक उपाय देता है जो है हत्या। इस ट्रेलर में एक मृत शरीर के साथ-साथ कुछ कॉमेडी के सीन भी हैं। ट्रेलर में राधिका आप्टे को इस मामले को सोल्व करने वाली एक पुलिस अधिकारी के रूप में भी दिखाया गया है।

आपको बता दें कि इस ट्रेलर में कई बेहतरीन कॉमिक डिलीवरी हैं और बॉलीवुड में इस साल अच्छी कॉमेडी की कमी को देखते हुए 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' शायद इसे बदलने का वादा कर सकती हैं। इस फिल्म से पहले राजकुमार राव ऐसे अंदाज में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने फिल्म ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'हमेशा सेंटर से शुरू करता हूं फिर भी जीत नहीं पाता हूं, आखिर ऐसा क्यों पता चलेगा जल्द ही 'ओ माई डार्लिंग' फिल्म में'।

इसे भी पढ़ें-इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल ने दर्शकों को किया निराश, हुईं फ्लॉप

फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को रिलीज होगी। आपको बता दें कि यह फिल्म 2018 के बाद वासन बाला का तीसरी फिल्म होगी। वैसे तो राजकुमार राव नेटफ्लिक्स पर पहले द व्हाइट टाइगर में काम कर चुके हैं। वहीं राधिका नेटफ्लिक्स की अनुभवी हैं और उन्होंने सेक्रेड गेम्स, घोल और लस्ट स्टोरीज में अभिनय भी किया है। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ऐसे में फिल्म कितनी हिट रहेगी यह तो समय ही बताइएगा।आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- humaquereshi instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP