Miss You Messages In Hindi: प्यार एक खूबसूरत चीज है। जब किसी को किसी से बेइंतहा प्यार होता है, तो वो एक-दूसरे से दूर नहीं रह पाते हैं। कपल्स के बीच भी कुछ ऐसा ही प्यार देखने को मिलता है।
जब कपल्स को एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार होता है और कुछ समय के लिए दोनों दूर जाते हैं, तो दोनों ही एक-दूसरे को मिस यू शायरी और मैसेज भेजकर अपने-अपने प्यार कर इजाहर करते हैं।
अगर आप भी पार्टनर कुछ समय के लिए दू चला गया है और आप कुछ बेहतरीन और शानदार रोमांटिक मिस यू शायरी खोज रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
मिस यू शायदी इन हिंदी (Miss You Shayari In Hindi)
1. मैं आखिर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता,
यहां हर एक मौसम को गुजर जाने की जल्दी थी !
Miss You Dear !
2. मेरी हर सांस में तू है, मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं, क्योंकि
मेरी, पूरी जिंदगी ही तू है !
Miss You Dear !
3. छलक जाते हैं आंसू जब आपकी याद आती है
ये वो बारिश है जिसका कोई मौसम नही होता !
Miss You Love !
मिस यू कोट्स इन हिंदी (Miss You Quotes In Hindi)
4. माना कि तुझसे दूरियां, कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है
पर तेरे हिस्से का वक्त, आज भी तन्हा गुजरता है !
I Miss You Dear !
5. अगर ये यादें बिका करती
तो मुझसे अमीर हस्ती
दुनिया में कोई ना होती !
Miss You Dear !
6. इंतजार करना हक है मेरा,
और लौट कर आना जिम्मेदारी है तुम्हारी !
I Miss You Dear !
7. सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है !
I Miss You Dear !
मिस यू मैसेज इन हिंदी (Miss You Messages In Hindi)
8. सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते हैं मेरी
कि दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !
I Miss You Dear !
9. जब भी तुमको याद करते हैं
भगवान कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं !
Miss You Dear !
10. काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह
न वक्त देखे, न बहाना, बस चली आये !
I Miss You Love !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
11. फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बाते
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है !
Miss You Dear !
मिस यू स्टेटस इन हिंदी (Miss You Status In Hindi)
12. किताबों से पूछों इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !
I Miss You Love !
13. अगर यादें बिका करती
तो मुझसे अमीर हस्ती
दुनिया में कोई न होता !
I Miss You Dear !
14. चाहे तुझसे बाते हो या ना हो
पर तेरी फिक्र मुझे हर पल होती रहती है !
I Miss You Love !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों