Cleaning Hacks: कुकिंग के लिए ज्यादातर लोग आजकल माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर रहे हैं। माइक्रोवेव काफी जल्दी गंदा भी हो जाता है। जिसके कारण आपका माइक्रोवेव खराब भी हो सकता है। माइक्रोवेव का समय- समय पर साफ- सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। आज हम आपको बताएंगे कि माइक्रोवेव की सफाई कैसे करें की इसकी चिपचिपाहट भी निकल जाएं।
माइक्रोवेव ओवन को कितनी बार साफ करना चाहिए?
माइक्रोवेव की सफाई कितनी बार करना है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने माइक्रोवेव की सफाई कितनी बार करती हैं। अगर आप माइक्रोवेव का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो आपको अपने माइक्रोवेव को सप्ताह में लगभग एक बार साफ करना चाहिए।
कैसे साफ करें माइक्रोवेव (How To Clean A Microwave)
किसी साफ कपड़े की सहायता से आपको माइक्रोवेव की सफाई शुरू करनी चाहिए। माइक्रोवेव के अंदर फूड लग जाते हैं ऐसे में आपको इसकी सफाई के दौरान अंदर के गंदों की सफाई करना चाहिए। हल्के गर्म पानी से और लिक्विड की मदद से अपने माइक्रोवेव की सफाई करें।
कैसे हटाएं माइक्रोवेव की चिपचिपाहट (How To Remove Stickiness From Microwave)
माइक्रोवेव की चिपचिपाहट से अगर आप भी परेशान हो गई है तो इसकी सफाई के दौरान आपको नीबू और विनेगर की मदद लेनी चाहिए। नींबू और सिरके की मिक्सचर बनाएं और इसकी मदद से आप अपने माइक्रोवेव की सफाई करें। माइक्रोवेव को ज्यादा गिला ना करें नॉर्मल तरीके से ही साफ करें।
माइक्रोवेव को बाहर से कैसे करें साफ (Simple Ways To Clean A Microwave)
माइक्रोवेव की बाहरी सतह की सफाई करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको किसी भी लिक्विड किलिनिग स्प्रे की मदद से इसकी सफाई करनी चाहिए। इससे आपका ओवन चमकने लगेगा। कुछ ही देर में आपका ओवन नए ओवन की तरह दिखेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों